Yamaha R15 V4 देता है 495 km की शानदार रेंज, जानिए किंमत के बारे मे

By Ankit 22 September 2024

परफॉरमेंस

Yamaha की सबसे ज्यादा पसंद करने वाली R15 आती है 155 सीसी के इंजन के साथ जोह की 18.1 bhp की पावर और 14.2 nm का टोर्क उत्पन्न करता है।

माइलिज और रेंज 

वही इसमे ARAI प्रमाणित 51.4 kmpl की शानदार माइलिज और 495 किलोमीटर की लंबी दूरी की रेंज देखने को मिल जाती है। 

टॉप स्पीड 

राइडर को सफर के दौरान 140 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्राप्त होती है और यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल गेयर के साथ मे देखने को मिल जाएगा।

फ्यूल कपैसिटी

वही आपको ट्रैक और स्ट्रीट जैसे 2 राइडिंग मोड और स्टाइलिश डिजाइन के साथ 11 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता है। 

ब्रेकिंग सिस्टम

सैफ्टी के लिए यामाहा की तरफ से आपको डुअल चैनल ABS के साथ फ्रन्ट मे 282 mm की डिस्क ब्रेक और रियर मे 220 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी।

कलर & वॉरन्टी

इसके अलावा पसंदगी के लिए 8 अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है और साथ ही 2 साल और 30000 km की वॉरन्टी मिल जाती है। 

किंमत

इस बाइक के किमत की बात करे तो यह कुल 6 वेरीअन्ट मे आती है और बाइक की शुरुआती ऑन रोड किंमत ₹ 2,20,000 रुपए होने वाली है।

More about TVS Ntorq 125

लॉन्च हुई TVS Ntorq 125 मिलेगी 234.9 km की रेंज, जानिए किफायती किंमत