लॉन्च हुइ 225.9 सीसी वाली TVS Ronin फीचर्स और किमत देख चौख जाएंगे

By Ankit 18 September 2024

Engine & Power

TVS का Ronin बाइक 225.9 सीसी के पावरफूल इंजन के साथ मे आता है जोह की 20.1 bhp की पावर और 19.93 Nm का टोर्क उत्पन्न करता है।

Mileage & Top Speed

इसमे 42 kmpl की शानदार माइलिज और सफर को मजेदार बनाने के लिए 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार मिल जाती है।

Fuel Capacity

वही इंजन को ठंडा रखने के लिए ऑइल कूल्ड सिस्टम दिया गया है और 14 लीटर की कपैसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक मिल जाता है।

Breking System

सैफ्टी के लिए इसमे सिंगल ABS चैनल के साथ फ्रन्ट मे 300 mm की डिस्क ब्रेक और रियर मे 240 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है।

Features

इसमे रियलटाइम स्पीड, रेंज और फ्यूल लेवल देखने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉनसोल दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स भी देखने को मिलते है।

Price

यह Ronin बाइक कुल 4 वेरीअन्ट के साथ आता है, जिसके बेस मॉडल की किमत ₹ 1,49,201 और टॉप मॉडेल ₹ 1,72,701 रुपए होने वाली है।

More about Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च हुई दमदार इंजन के साथ, जानिए किमत