By Ankit 18 September 2024
Performance
इस Davidson X440 के अंदर आपको 440 सीसी का पावरफूल इंजन मिलता है जोह की राइड के दौरान 27 bph की पावर 38 nm का टोर्क प्रडूस करता है।
Mileage & Range
इस बाइक को चलाते समय आपको 135 kmph की टॉप स्पीड और ARAI प्रमाणित 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलिज देखने को मिल जाती है।
Fuel Capacity
इसके अलावा लंबी यात्रा के लिए 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जोह की एक बार फूल होने पर 432 km की रेंज देने मे सक्षम है।
Brake
इस बाइक मे सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए डुअल ABS चैनल के साथ फ्रन्ट मे 320 mm की डिस्क ब्रेक और रियर मे 240 mm की डिस्क ब्रेक मिल जाएगी।
Tyre Size
इसके अलावा खराब रास्तों पर चलने के लिए फ्रन्ट मे 100/90 - 18 साइज़ का ट्यूबलेस टायर और रियर में 140/70 - 17 साइज़ का टायर देखने को मिलेगा।
वॉरन्टी & कलर
आपको खरीद करने पर कुल 7 अलग अलग कलर पसंदगी के लिए मिल जाते है। और कंपनी की तरफ से 5 साल ओर 70000 km की वॉरन्टी भी मिल जाती है।
किंमत
इस Davidson X440 के अंदर कुल 3 वेरीअन्ट है। Denim, Vivid और X440S जिसकी शुरुआती किमत ₹ 2,94,900 रुपए होने वाली है।