भारत में लॉन्च हुई 180 km/h की टॉप स्पीड वाली Volvo EX40 Electric car, जानिए बैटरी, फीचर्स और ऑन रोड किंमत की पूरी जानकारी

Written by Ashish Pandey

Published on:

Volvo EX40 Electric Car : आज के इस बढ़ते युग के अंदर में इलेक्ट्रिक वाहनो की माँग काफ़ी तेजी से बढ़ रही है तो उसी बीच में अब मार्केट के अंदर में महेंगी ब्रांड की कार भी लौंच हो रही है। तो आज के इस लेख के अंदर हम Volvo कंपनी की तरफ़ से आने वाली EX40 इलेक्ट्रिक कार के बारे में बात करने वाले है। जिसको भारत के अंदर में 9 ऑक्टोंबर 2024 के दिन लौंच कर दी गई थी। तो चलिए जानते है इस कार के फीचर्स, परफॉरमेंस और सेफ्टी के बारे में।

Volvo EX40 Electric car Variant & Power Performance

इस वोल्वो x40 के अंदर आपको कल दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं, E60 Plus और E80 Ultimate। इन दोनों वेरिएंट के अंदर आपको अलग-अलग बैटरी और अलग-अलग परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है। जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाते हैं।

Volvo EX40 E60 Plus:

इस वेरिएंट के अंदर आपको 69 किलो वाट और की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगी जो की सिंगल चार्ज के अंदर 592 किलोमीटर की एक लंबी रेंज प्रदान करती है। वहीं इसमें लगी हुई मोटर आपको 237.99 bhp की अधिकतम पावर और 420 nm का टॉर्क जनरेट करके देती है। जिससे आप गाड़ी को तेज रफ्तार से भी चला सकते हो। वही हम इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह यह कर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम है। और इतना ही नहीं यह कार सिर्फ 7.3 सेकंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है।

Volvo EX40 E80 Ultimate:

इस वेरिएंट के अंदर आपको 78 kWh की पावरफुल बैटरी जोड़ी हुई देखने को मिल जाएगी। जो की सिंगल चार्ज के अंदर 418 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है और वहीं इसके अंदर लगी हुई मोटर आपको 408 bhp की पावर और 660 nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है जो कि आपको बेहतर पावर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी बैटरी को आप 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग पोर्ट से सिर्फ 28 मिनट में जीरो से 80% तक चार्ज कर सकते हो। और वही यह सिर्फ़ 4.9 सेकंड के अंदर में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हासिल कर लेती है। 

वही बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट के अंदर आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में एक स्मूथ ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देखने को मिलने वाला है। और वही इसके E60 Plus वेरिएंट में रियर व्हील ड्राइव और E80 Ultimate में ऑल-व्हील ड्राइव दिया गया है।

Volvo EX40 इलेक्ट्रिक कार ब्रेकिंग सिस्टम, टायर साइज & सस्पेंशन

भाई हम इस कर के सुरक्षा और सेफ्टी की बात करें तो उसके अंदर मैं आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम औरइलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा। इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील के अंदर में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलने वाली है जिसकी वजह से आप कर को तेज रफ्तार के अंदर भी आसानी से हैंडल कर सकते हो और रोक सकते हो। वही वोल्वो कंपनी की तरफ से बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग सिस्टम दिया गया है। 

बात करें सस्पेंशन सिस्टम की तो फ्रंट के अंदर मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और रियर साइड के अंदर में सेमी-इंडिपेंडेंट ट्विस्ट बीम सस्पेंशन लगाया गया है जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाता है और ड्राइव के दौरान बेहतर स्थिरता प्रदान करते हैं।

इसके अलावा इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील लगाए हुए हैं। जो इस कर को एक बेहतर लुक भी प्रदान करते हैं और साथ में बेहतर ड्राइविंग स्थिरता भी देते हैं। 

Dimensions & Volvo EX40 Manufacture Warranty

वही हम इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई को देखते हुए कंपनी ने इस कार को डिज़ाइन किया है। जो कुछ इस प्रकार है,

DimensionsValues
लंबाई4440 मिमी
चौड़ाई1863 मिमी
ऊंचाई1647 मिमी
व्हीलबेस2702 मिमी
बूट स्पेस460 लीटर
फ्रंक स्पेस31 लीटर

वहीं इसका 2702 mm का व्हीलबेस इस कार को लंबी राइड के दौरान या सड़क पर चलते समय बेहतर बैलेंस प्रदान करता है और राइड को स्थिरता देता है। इसके अलावा लंबी यात्रा के दौरान आपको 460 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। जिसकी वजह से आप बड़ी आसानी से सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हो। इसके अलावा इस Volvo EX40 का कुल वजन 2205 kg होने वाला है।

बात करें वारंटी की तो Volvo Company की तरफ से ग्राहक को खरीद करने पर इस कार के बैटरी के ऊपर 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाती है। और वही व्हीकल के ऊपर में 3 साल की वारंटी देखने को मिल जाएगी। वहीं इसके मेंटेनेंस शेड्यूल की बात करें तो इस कार को हर 10,000 किलोमीटर चलने पर सर्विस करवाना जरूरी है। जिससे आपकी कार और भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दे सके।

Volvo EX40 Electric Car Advance Features

वही हम फीचर्स की बात करें तो इस कर के अंदर कंफर्ट के लिए पावर स्टीयरिंग, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडजेस्टेबल सीट्स दी गई है, जिससे आप एक लंबी यात्रा के दौरान थकान महसूस नहीं करोगे। इसके अलावा सफर के दौरानआप सीट्स की हाइट को ऊपर या नीचे एडजस्ट कर सकते हो, जिससे आपकी यात्रा आरामदायक बने और इसका लीटर फिनिशिंग एक लग्जरी फील करवाता है।

इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ, 9 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 13 स्पीकर के साथ इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वॉइस कमांड, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, फोल्डेबल रियर सीट, किलेस एंट्री, रोड साइन इनफॉरमेशन, टिकट होल्डर, इल्यूमिनेटेड वैनिटी मिरर्स, ऑटो डीमैट रियर व्यू मिरर, कॉर्निंग फंक्शन के साथ फोग लैंप, प्रोटेक्टिवकैप किट, एंटी थेफ्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टीलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक असिस्ट, 7 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस कर के अंदर देखने को मिलने वाले हैं।

Volvo EX40 On Road Variant Price

वही हम इस कार के किंमत की बात करे तो इसके E60 प्लस वैरिएंट की एक्स शोरूम किंमत हमे Rs.54,95,000 रुपए देखने को मिलने वाली है। जोह हमे इंश्योरेंस और टैक्स के साथ में Rs.57,80,745 रुपए देखने को मिलने वाली है। और वही इसके E80 Ultimate की ऑन रोड किंमत हमे Rs.60,89,750 रुपए देखने को मिलेगी। वही आपको बता दे की ऑन रोड किंमत आपके राज्य और शहेर के अनुसार अलग अलग देखने को मिल सकती है।क्यूंकि हर जगह टैक्स अलग अलग लगता है। इसके अलावा आप एक साथ इतने पैसे देने में सक्षम नहीं हो तो इसको आप बड़ी आसानी से EMI के मध्यम से भी ख़रीद सकते हो।

FAQ’s

वोल्वो EX40 इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी है?

इस कार में आपको प्लस और अल्टीमेट जैसे 2 अलग अलग वैरिएंट मिलेंगे। जिसकी शुरुआती ऑन रोड किंमत Rs.57,80,745 रुपए होने वाली है।

Volvo EX40 में कौनसी बैटरी लगाई गई है?

इसके साथ में आपको 69 kWh की बैटरी दी जाती है। जो की सिंगल चार्ज में 592 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है।

Volvo EX40 में सेफ्टी फीचर्स कॉन्स कौनसे है?

इसमें आपको ADAS (Advanced Driver Assistance Systems), एयरबैग्स और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएँगे

Read Also :

लॉन्च हुइ Triumph Speed 400 बाइक मिलेगी दमदार परफॉरमेंस, जानिए किंमत

130 km प्रति घंटे की तूफानी रफ़तार के साथ चलती है Royal Enfield Hunter 350 बाइक, जानिए फीचर्स और ऑन रोड किंमत की पूरी जानकारी

लॉन्च हुआ Bgauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 120 किलोमीटर की लंबी रेंज, जानिए किफायती किंमत के बारे में

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक हुई दमदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स और किंमत के बारे में

Leave a Comment