आधुनिक फीचर्स वाला TVS IQube लॉन्च हुआ शानदार परफॉरमेंस के साथ, जानिए किंमत

Written by Ashish Pandey

Published on:

TVS IQube यह स्कूटर आधुनिक फीचर्स और बहेतरीन ग्राफिक डिजाइन के साथ मे आता है। जैसे की आप सब जानते है TVS Motors काफी सालों से टू व्हीलर सेगमेंट के अंदर मार्केट मे प्रख्यात है। तो उसी बीच इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मार्केट मे बढ़ती मांग को देखकर TVS ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए तो इस Iqube के अंदर आपको बहुत ही शानदार फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। वही यह स्कूटर कुल 3 वेरीअन्ट के साथ मे आपको देखने को मिलने वाला है, जोह की अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ मे आते है। 

तो आज के इस लेख के अंदर हम बात करेंगे की इस TVS IQube के अंदर आपको क्या खास फीचर्स देखने को मिलने वाले है और इसकी क्या परफॉरमेंस होगी यह सब हम विस्तार से जानेंगे।

TVS IQube Performance

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉरमेंस की बात करे तो आपको TVS IQube 2.2 kwh के वेरीअन्ट के अंदर मे 3 kw की शक्तिशाली मोटेर देखने को मिल जाती है। जोह की राइड के दौरान हमे 75 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्रदान करती है और वही यह स्कूटर सिर्फ 4.2 सेकंड के अंदर मे 0 से 40 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार पकड़ने मे भी सक्षम है। और इसके अलावा इस मोटर के साथ मे आपको 2.2 kwh की कपैसिटी वाली बैटरी मिल जाएगी।

जोह की 950w के चार्जर के साथ सिर्फ 2 घंटे मे 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। और हमे सिंगल चार्ज के अंदर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 से 75 km की लंबी रेंज प्रदान करती है। 

इसके अलावा IQube 3.4 kwh के वेरीअन्ट के अंदर हमे 4.4 kw की पावर जनरेट करने वाली ब्रशलेस Mounted हब डीसी मोटर मिल जाती है। और इसके साथ मे 3.4 kwh की बैटरी को भी जोड़ा गया है जोह की बहेतर पावर और शानदार परफॉरमेंस देने मे सक्षम रहेती है। जहा यह बैटरी सिर्फ 4 घंटे 50 मिनट मे 0-80% तक चार्ज हो जाती है। जिसकी वजह से हमे सिंगल चार्ज के अंदर 75-100 km की लंबी रेंज मिल जाती है और 78 km प्रति घंटे की राइड के दौरान टॉप स्पीड प्राप्त होती है। 

इस IQube के टॉप वेरीअन्ट के अंदर आपको 5.1 kwh की पावरफूल बैटरी मिल जाती है और साथ मे 4.4 kw की दमदार मोटर जोड़ी गई है। जिसकी वजह से हमे लंबी दूरी तय करने के लिए 150 किलोमीटर की शानदार रेंज मिल जाती है और इसकी बैटरी केवल 4 घंटे 18 मिनट के अंदर 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। और टॉप स्पीड की बात करे तो यह राइड के दौरान हमे 82 km प्रति घंटे की रफ्तार प्रदान करने मे सक्षम है।

Brake & Suspension 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर सुरक्षा और सेफ्टी के लिए फ्रंट साइड में 220 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर 130 एमएम की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है, जो आपको खराब रास्तों पर गिरने से बचाती है। इसके अलावा पंचर जैसी समस्या का सामना न करना पड़े उसके लिए ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट और रियर के अंदर 12 इंच के एलॉय व्हील अटैक किए हुए देखने को मिलेंगे, जो की आपको हाईवे और शहेरी क्षेत्र के अंदर एक अच्छी स्थिरता प्रदान करते हैं। 

इस TVS iQube के अंदर आरामदायक सवारी और स्टेबल राइड के लिए फ्रंट साइड में टेलिस्कोपीक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है और पीछे की तरफ में ट्विन ट्यूब हाइड्रोलिक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।

इस स्कूटर का लुक बेहतर मिले उसके लिए कुछ खास प्रकार के डाइमेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जैसे की स्कूटर की कुल लंबाई 1805 mm, चौड़ाई 645 म और ऊंचाई 1140 एमएम की देखने को मिलेगी। इसके सिवाय लंबी दूरी की यात्रा को तय करने के लिए कंफर्ट और आरामदायक 770 एमएम की हाइट वाली सीट मिल जाती है।

TVS IQube 2024 Electric scooter

इस iQube को कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है क्योंकि इसका कुल वजन 115 किलोग्राम है। और सिटी में छोटी या बड़ी सड़कों पर मोड़ते समय कोई समस्या ना हो उसके लिए दोनों टायरों के बीच में 1301 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा। इसके सिवाय बम्प और खड्डों से बचने के लिए 157 mm का नीचे की तरफ में ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है। इसके तीनों वेरिएंट के अंदर डाइमेंशन और ब्रेक सिस्टम के अंदर आपको कुछ भी चेंज देखने को नहीं मिलेगा। 

TVS IQube Features 

इस TVS Iqube के अंदर आपको फीचर्स के लिए 7 इंच की TFT डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जिसमें आप रियल टाइम स्पीड, बैटरी हेल्थ और तय कीगई दूरी को बड़ी आसानी से देख सकते हो। इसके सिवाय आपको मोबाईल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ओड़ोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, क्लॉक, राइडिंग मोड (Eco और Power), रियलटाइम माइलिज इंडीकेटर, GSM कनेक्टिविटी, केरी हुक, Geo फेन्सिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, Call / SMS अलर्ट और नेवीगेशन जैसे फीचर मिल जाते है।

वही आपको पैसेंजर फूटरेस्ट, मोबाईल डिवाइस चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और हेलमेट या डॉक्यूमेंट रखने के लिए आपको सीट के नीचे 30 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इसके अलावा आपको और भी अन्य फीचर्स इस स्कूटर के अंदर देखने को मिल जाते है। 

इस स्कूटर को खरीद करने पर आपको 3 साल और 50,000 किलोमीटर की कंपनी की तरफ से बैटरी के ऊपर वॉरन्टी और 3 साल की मोटेर के ऊपर वॉरन्टी मिल जाती है। और खरीद करने के 1 महीने बाद आपको पहेली सर्विस करवानी होगी। जिसके बाद हर 6 महीने मे या 5000 km के ऊपर रेगुलर सर्विस करवानी होगी, जिससे स्कूटर की परफॉरमेंस बहेतर बनी रहे।

इसके सिवाय कलर ऑप्शन की बात करे तो तीनों वेरीअन्ट के अंदर आपको अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है, जोह की कुछ इस प्रकार है।

वेरीअन्टकलर ऑप्शन
iQube 2.2 kWhPearl White, Walnut Brown
iQube S 3.4 kWhPearl White, Shining Red, Titanium Grey Glossy
iQube ST 5.1 kWhCoral Sand, Starlight Blue, Copper Bronze

TVS IQube Variant On Road price and EMI Plan

वही किंमत की बात करे तो इसके iQube 2.2 kWh की ऑन रोड किंमत ₹ 1,17,630, iQube S 3.4 kWh की ऑन रोड किंमत ₹ 1,56,788 रुपए और iQube ST 5.1 kWh के वेरीअन्ट की ऑन रोड किमत करीब ₹ 2,10,000 रुपए देखने को मिलने वाली है। अगर आप इतने पैसे एक साथ नहीं चुका सकते तो इसके लिए TVS की तरफ से आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है जोह कुछ इस प्रकार है, 

वेरीअन्टडाउन पेमेंटमन्थली किस्तब्याज दरडुरैशन (Months)
TVS iQube 2.2 kWh₹ 25,000₹ 2,9669.70%36
TVS iQube S 3.4 kWh₹ 30,000₹ 3,4309.70%36
TVS iQube ST 5.1 kWh₹ 40,000₹ 4,5009.70%36

FAQ’s

TVS Iqube ST वैरिएंट की ऑन रोड किंमत क्या है?

इसके टॉप वैरिएंट ST की ऑन रोड किंमत हमे ₹ 2,10,000 रुपए देखने को मिलने वाली है।

TVS IQube में कंपनी की मैन्युफैक्चर वारंटी कितनी है?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कंपनी की तरफ़ से 3 साल और 50,000 किलोमीटर की वारंटी देखने को मिल जाती है।

TVS IQube के अंदर कौनसे कौनसे फीचर्स शामिल है?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको USB चार्जिंग पोर्ट, रियलटाइम माइलिज इंडीकेटर, GSM कनेक्टिविटी और Riding mode जैसे बहुत से अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Read Also :-

Bajaj Chetak 2903 TecPac देगा 123 किलोमीटर की शानदार रेंज, जानिए फीचर्स

Ather Rizta लॉन्च हुई 159 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत

हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?

Ampere Nexus: 136 km की लंबी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए किंमत के बारे में

Leave a Comment