Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर यह एक भारतीय कंपनी है, जोह की शानदार डिजाइन और बहेतरींन रेंज के साथ मे आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Simple Energy ने बनाया है, जिसको पूरी तरह भारत के अंदर ही डिजाइन किया गया है, इसके अंदर आपको बेहद पावरफूल बैटरी और मोटेर देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमे आधुनिक टेक्नॉलजी के शानदार फीचर देखने को मिल जाते है।
आज के इस लेख मे हम विस्तार के साथ बात करने वाले है, Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे, की इसके अंदर आप लोगों को कॉनसी बैटरी देखने को मिलेगी और इसकी परफॉरमेंस, रेंज, टॉप स्पीड और क्या किंमत होने वाली है।
Simple One टॉप स्पीड, रेंज और चार्जिंग टाइम
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One के अंदर आपको बेहद पावरफुल परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाएगी, जो की की सफर के दौरान 8.5 kw की पिक पावर और 72 nm का टोर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर की मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 105 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से भागने में सक्षम है। और इस मोटर के साथ में 5 kwh की कैपेसिटी वाली बैटरी को जोड़ी गई है।
जो की तीन से चार घंटे में 0 से लेकर 80% तक चार्ज हो जाती है और बैटरी को फूल चार्ज होने के लिए चार से पांच घंटे का समय लग जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 212 किलोमीटर की लंबी दूरी का सफर तय करने में मददगार रहती है। इसके अलावा यह सिर्फ 2.77 – 2.85 सेकंड के अंदर 0 से 40 km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेती है।
वही इस Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर हमे Eco, Ride, Dash और Sonic जैसे चार अलग-अलग मोड देखने को मिल जाते हैं। जो कि आपको जरूरत के अनुसार अलग-अलग रफ्तार देते हैं। इसमें जो बैटरी इस्तेमाल की गई है वह लिथियम आयन की है।
अगर हम चार्जिंग कॉस्ट की बात करें तो यह स्कूटर पेट्रोल वाले स्कूटर से काफी ज्यादा सस्ते और काम खर्चीले हैं। क्योंकि इसकी 5 kwh की बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको करीब ₹37.5 रुपए का खर्च आता है। जोह की सिर्फ ₹37.5 रुपए के अंदर मे 212 km तक की दूरी तय कर सकता है। और इसके 1 किलोमीटर की कॉस्ट करीब ₹0.176/km की आती है।
Braking System, Tyre Size, Wheel Size & Suspension
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर केअंदर सेफ्टी और सुरक्षा के लिए सिंपल एनर्जी कंपनी की तरफ से आपको आगे की साइड में 200 mm की डिस्क ब्रेक और पीछे कि तरफ 190 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। जो की पानी में और कीचड़ में गिरने से बचाती है। यह दोनों ब्रेक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलेगी, जो कि इसको और अधिक सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा स्मूथ और कंफर्ट राइड के लिए आपको फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेन्शन और रियर में मोनो शॉक सस्पेन्शन देखने को मिल जाता है। जोह की की राइड के दौरान आरामदायक सवारी का महसूस करवाते हैं।
वही इस स्कूटर के अंदर खराब कंकड वाली सड़कों पर चलने के लिए एलॉय व्हील के साथ फ्रंट और रियर के अंदर 90/90-12 की साइज़ का ट्यूबलेस टायर मिल जाता है। जो कि आपको पंचर जैसी समस्याओं से बड़ी आसानी से बचा सकता है।
Dimension & Warranty
इस Simple one स्कूटर को और भी ज्यादा बहेतर बनाने के लिए कंपनी ने इसके डायमेन्शन के ऊपर भी काफी अच्छा काम किया है। जैसे की इसकी कुल लंबाई 1900 mm, चौड़ाई 785 mm और स्कूटर की कुल ऊंचाई 1163 mm देखने को मिल जाती है। इसके अलावा आपको आगे और पीछे के व्हील टायर के बीच मे 1335 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा और बम्प या खड्डों मे कोई तकलीफ न हो उसके लिए 164.5 mm का नीचे की तरफ मे ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाता है।

इसके सिवाय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है क्यूंकी इसका कुल वजन 134 से 137 kg का होने वाला है और वही सामान या हेलमेट जैसी चीजों को रखने के लिए आपको 30 लीटर की स्पेस वाला बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। जहा स्कूटर को बहेतर मजबूती मिल सके उसके लिए स्टील के tubular chassis का इस्तेमाल किया गया है।
इस स्कूटर की खरीद करने पर ग्राहक को Simple एनर्जी की तरफ से बैटरी के ऊपर मे 3 साल और 30,000 किलोमीटर की मैन्यूफैक्चरर वॉरन्टी मिल जाती है और मोटेर के ऊपर मे 3 साल की वॉरन्टी देखने को मिलेगी।
Simple One Scooter Advance Features & Color Option
Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्पले देखने को मिल जाएगी, जिसमे आप बड़ी आसानी से स्पीड, बैटरी हेल्थ और राइडिंग मोड जैसी जानकारी को ले सकते हो। इस के अंदर मे आप मोबाईल फोन को बड़ी आसानी से कनेक्ट कर सकते हो, जिसमे वाईफाई और ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिल जाती है।
इसके अलावा GPS नेवीगेशन, Call / SMS अलर्ट , रीमोट अलर्ट, फाइन्ड माइ स्कूटर, स्टार्ट और स्टॉप बटन, स्टैन्ड अलार्म , डिस्टन्स टू एम्टी, हिल असिस्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिजनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल ओड़ोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, टायर प्रेशर मोनिट्रिंग, बूट लाइट, OTA अपडेट, रीवर्स असिस्ट, Keyless इग्निशन, Geo फेन्सिंग और पैसेंजर को लंबी दूरी की यात्रा मे पेर रखने के लिए फूटरेस्ट भी मिल जाता है। इसके सिवाय मोबाईल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और भी अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
इस स्कूटर के अंदर मे हम लोगों को पसंदगी के लिए काफी शानदार कलर देखने को मिल जाते है, जोह की कुल 4 ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे। जैसे की,
- BrazenX
- Azure Blue
- LightX
- Grace White
On-Road & Ex-Showroom Price Price
इस स्कूटर के किंमत की बात करे तो हमे Simple One के अंदर 2 अलग अलग वेरीअन्ट मिलते है। जिसके अंदर Single Tone वेरीअन्ट की एक्स शोरूम प्राइस Rs.1,45,000 रुपए है और यह ऑन रोड Rs.1,53,848 रुपए मे देखने को मिलेगी। तो वही डुअल टोन की एक्स शोरूम किंमत Rs.1,50,000 रुपए होने वाली है और ऑन रोड किंमत Rs.1,58,937 रुपए मिल जाएगी। अगर आप एक साथ इतनी राशि नहीं दे पाते तो Simple Energy की तरफ से आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है।
FAQ’s
Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है?
यह स्कूटर 105 km प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से चलने में सक्षम है और यह स्कूटर सिर्फ़ 2.77 से 2.85 सेकंड के अंदर 0 से 40 km/h की टॉप स्पीड हासिल कर लेती है।
क्या simple one सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय कर सकती है?
जी हाँ, यह स्कूटर 212 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज में रेंज दे सकती है।
Simple One स्कूटर का कुल वजन कितना है?
इस स्कूटर का कुल वजन सिर्फ 134-137 किलोग्राम होने वाला है, जिसकी वजह से इस स्कूटर को कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है।
Read Also :
आधुनिक फीचर्स वाला TVS IQube लॉन्च हुआ शानदार परफॉरमेंस के साथ, जानिए किंमत
Ather Rizta लॉन्च हुई 159 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए फीचर्स और किंमत
हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?