Royal Enfield Hunter 350 : आज के इस लेख के अंदर हम ऐसी एक शानदार बाइक के बारे में बात करने वाले हैं जो इंडिया के अंदर यंगस्टर की तरफ से काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। जिसको रॉयल एनफील्ड कंपनी ने लांच किया है। इस स्टाइलिश और मॉडर्न बाइक का नाम है Hunter 350, जो कि आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ में देखने को मिलने वाली है। और यह बाइक खासकर माइलेज और टॉप स्पीड के लिए जान जाती है। इसके अलावा आपको लंबी सफर के दौरान एक बेहतरीन राइडिंग रेंज इस बाइक के अंदर देखने को मिल जाएगी।
तो चलिए जानते हैं कि इस बाइक के अंदर आपको कौन से खास ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी क्या परफॉरमेंस होने वाली है। यह हम विस्तार से जानते हैं और इसके कुल कितने वैरीअंट हैं और उनकी क्या कीमत होने वाली है।
Royal Enfield Hunter 350 Engine Performance, Range, top Speed & Mileage
इस Hunter 350 बाइक के अंदर आपको 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। जो की राइड के दौरान 20.2 bhp की पावर और 27 nm का टॉर्क जनरेट करता है जिससे यह बाइक काफी तेज रफ्तार से चलती है। इसके अलावा यह बाइक पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है, जिसके अंदर 1 डाउन और 4 अप गियर शिफ्टिंग पैटर्न आपको देखने को मिलने वाला है। वहीं स्मूथ राइडिंग के लिए और शानदार पावर डिलीवर करने के लिए इसके अंदर आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिल जाता है।
इस Royal Enfield Hunter 350 बाइक के अंदर आपको राइड के दौरान 130 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार देखने को मिल जाएगी, जो आपकी राइड को और भी ज्यादा रोमांचक बनाती है। इसके अलावा आपको ARAI सर्टिफाइड 36.22 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा आपको इस बाइक के अंदर 13 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाएगा। जो आपको राइड के दौरान 455 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करता है और इसके अलावा हमे 2.6 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है। और इतना ही नहीं बल्कि यह बाइक सिर्फ 5.24 सेकंड के अंदर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करने में सक्षम है।
Brake & Suspension System
रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से इस Hunter 350 बाइक के अंदर आपको सुरक्षा के लिए बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगाऔर उसके साथ हीस्मूथ रीडिंग के लिए सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल जाता है। जैसे की आपको सिंगल चैनल ABS के साथ आगे की साइड में 300 एमएम की डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड में 153 एमएम की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी।
इसके अलावा सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 41 mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा और वही रियर साइड के अंदर ट्विन ट्यूब एम्यूल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन देखने को मिलेगा, जो आपकी राइड को बेहतर बनाते हैं और आरामदायक सवारी का महसूस करते हैं। इसके अलावा खराब सड़कों पर चलने के लिए 17 इंच के स्पोक व्हील के साथ में ट्यूब वाले टायर का सेटअप देखने को मिलेगा।
Dimension & Warranty
वही हम Royal Enfield Hunter 350 के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 2055 mm, चौड़ाई 800 mm और बाइक की कुल ऊंचाई 1055 mm देखने को मिलने वाली है। जो बाइक की डिजाइन को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। इसके अलावा बम्प और खड्डों से बचने के लिए नीचे की तरफ में 150 mm का बड़ा सा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है और वही कंफर्टेबल राइड के लिए 800 mm की सैंडल हाइट राइडर को मिल जाती है। और वही बाइक का कुल वजन 177 किलोग्राम देखने को मिलने वाला है।
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से ग्राहक को बाइक की खरीद करने पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिल जाती है, जिसकी वजह से बाइक के अंदर कोई भी तकनीकी समस्या आए तो कंपनी की तरफ से निशुल्क रूप से सही करके दि जाति है।
Advance Features & Color Options
वही हम फीचर्स की बात करें तो इस बाइक के अंदर आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस बाइक को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। जैसे कि इसमें डिजिटल सेमी डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जिसके अंदर आपको ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और गियर पोजीशन इंडिकेटर जैसे अन्य जरूरी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।इसके अलावा यात्रा के दौरान पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट भी मिल जाता है, जिससे पैसेंजर को बैठने में कोई समस्या नहीं होती है।
इसके सिवाय हम कलर ऑप्शन की बात करें तो इसके अंदर आपको पसंद की के लिए अलग-अलग प्रकार के आठ कलर देखने को मिलने वाले हैं। जो इसे एक बेहतरीन लुक प्रदान करते हैं, जैसे की
- फैक्ट्री ब्लैक
- डैपर ऑरेंज
- डैपर ग्रीन
- डैपर व्हाइट
- डैपर ग्रे
- रेबल ब्लैक
- रेबल ब्लू
- रेबल रेड
Royal Enfield Hunter 350 Bike Ex-showroom & On Road Price
इस Royal Enfield Hunter 350 के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट आपको ऑन रोड ₹1,74,923 के कीमत के अंदर देखने को मिलने वाला है और वही इसका टॉप मॉडल जो की हंटर 350 मेट्रो रेबल है वह आपको ₹2,04,666 की ऑन रोड कीमत के ऊपर देखने को मिल जाएगा।वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो कुछ इस प्रकार होने वाली है।
| वैरिएंट | एक्स-शोरूम किंमत दिल्ली (INR) | ऑन रोड किंमत (दिल्ली) |
| Hunter 350 Retro Factory | ₹ 1,49,900 | ₹ 1,74,923 |
| Hunter 350 Metro Dapper | ₹ 1,69,656 | ₹ 1,99,206 |
| Hunter 350 Metro Rebel | ₹ 1,74,655 | ₹ 2,04,666 |
FAQ’s
Royal Enfield Hunter 350 बाइक के अंदर कितने वैरिएंट है ?
इसके अंदर आपको रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ़ से कुल रेट्रो फैक्ट्री, मेट्रो डैपर और मेट्रो रेबल जैसे 3 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलने वाले है।
Royal Enfield Hunter 350 के अंदर कौनसा इंजन लगाया गया है?
इसके अंदर आपको 349.34 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है। जिसके अंदर एयर/ऑयल-कूल्ड कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है, जिससे बाइक का इंजन गर्म ना हो सके।
Royal Enfield Hunter 350 एक लीटर पेट्रोल में कितनी चलती है?
यह बाइक एक लीटर पेट्रोल के अंदर 36.22 km तक चलने में सक्षम है और वही यह 130 km/h की टॉप स्पीड से चलती है।
Read Also :
लॉन्च हुई 1222 सीसी वाली दमदार Brixton Cromwell 1200 बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी