Ola Roadster लॉन्च हुई 248 km की रेंज के साथ, जानिए किंमत और फीचर्स के बारे में

Written by Ashish Pandey

Published on:

Ola Roadster Electric Bike : इस बाइक को ओला कंपनी के द्वारा 15 अगस्त 2024 के दिन भारतीय बाजारों के अंदर लॉन्च किया गया था। यह एक पर्यावरण अनुकूलित इलेक्ट्रिक बाइक है जो अपने शानदार फीचर्स और परफॉर्मेंस की वजह से जानी जाती है। अगर आप भी एसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है जो शानदार परफॉर्मेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ आती हो, तो ओला रोडस्टर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे कि ओला रोडस्टर के अंदर आपको कौन से कौन से खास फीचर्स और परफॉर्मेंस देखने को मिलती हैं। वहीं इसके तीनों वेरिएंट की कीमत क्या होने वाली है ?

Performace

ओला कंपनी की तरफ से इस Roadster इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको कुल तीन वेरिएंट देखने को मिलेंगे जो अलग-अलग बैटरी परफॉर्मेंस के साथ आते हैं। जो कुछ इस प्रकार है,

Ola Roadster 3.5 kWh

इस 3.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट के अंदर आपको बेहतरीन कनेक्ट की गई मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 13 किलोवाट की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस करती है। वहीं इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 7 घंटे 90 मिनट का टाइम लगता है। और 0 से 80% तक चार्ज करने के लिए करीब 4 घंटे 60 मिनट का समय लग जाता है। हालांकि इस वेरिएंट की बैटरी को फुल चार्ज करने पर हमें सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की लंबी रेंज मिल जाती है। और वहीं इसकी पावरफुल मोटर हमें 116 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है।

इसके अलावा यह बाइक सिर्फ 3.2 सेकंड के अंदर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर लेती है। इसके तीनों वेरिएंट के अंदर आपको Eco, Normal, Sport, और Hyper जैसे अलग अलग 4 राइडिंग मॉड देखने को मिल जाएँगे, जो अलग अलग टॉप स्पीड देते है।

Ola Roadster 4.5 kWh

वही इसके मिड रेंज वेरिएंट के अंदर 4.5 kwh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है। वही यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर हमे 190 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है और इसको चार्ज करने के लिए करीब 5 घंटे 90 मिनट का समय लग जाता है। उसी के साथ हमें यह इलेक्ट्रिक बाइक 126 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्रदान करती है। इतना ही नही यह सिर्फ़ 2.8 सेकंड के अंदर 0-40 km/h की टॉप स्पीड भी पकड़ लेती है।

Ola Roadster 6 kWh

यह ओला रोडस्टर की सीरीज का सबसे एडवांस और प्रीमियम मॉडल होने वाला है। क्योंकि इसके अंदर मिलती है 6 kwh की पावरफुल बैटरी जो की सिंगल चार्ज के अंदर 248 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। और वही राइडर्स को बाइक चलाते समय 126 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलने वाली है। बात करें बैटरी के चार्जिंग टाइम की तो यह 7 घंटे 90 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाती है। 

Brake & Suspension

Ola Roadster के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको सिंगल ABS चैनल के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर डिस्क ब्रेक अटैक की हुई देखने को मिलेगी, जो आपको हर कठिन परिस्थिति में गिरने से बचाती है और आपकी सुरक्षा करती है। इसके अलावा स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड में मोनोशॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि आपको खराब सड़कों पर चलने के लिए एलॉय व्हील के साथ अटैच ट्यूबलेस टायर का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा, जो आपको पंचर जैसी समस्याओं से बचाते हैं और स्मूथ राइडिंग का एक्सपीरियंस देते है।

Ola Roadster Electric Bike Look 2024

Features

Ola Roadster बाइक 6.8 इंच के TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है, जिसके अंदर आप कॉल एसएमएस अलर्ट, Geo फेंसिंग, स्टैंड अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्लॉक, बैटरी स्टेटस, लाइव बैटरी चार्जिंग स्टेटस, जीपीएस एंड नेवीगेशन, कृत्रिम वॉइस असिस्टेंट, स्मार्टपार्क, ग्रुप नेवीगेशन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेंपर अलर्ट और टॉप स्पीड को इस डिस्प्ले के माध्यम से मॉनिटर कर सकते हो। 

इसके अलावा ढलान वाली जगह पर चलने के लिए हिल होल्ड का फीचर देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको एडवांस MoveOs ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा, जो राइडर को और भी बेहतर एक्सपीरियंस देता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें पार्किंग एसिस्ट, रिवर्स मोड, राइडिंग मोड स्विच, क्रूज कंट्रोल और लंबी यात्रा के दौरान पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा भी ओला कंपनी की तरफ से इस बाइक में अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं, जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम या फिर Ola Electric के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हो।

Ola Roadster Price

वही बात करें कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹1,15,414 रुपए होने वाली है, जहां मिड वेरिएंट की ऑन रोड कीमत ₹1,30,686 रुपए और इसके टॉप 6  kWh वाले वेरिएंट की ऑन रोड प्राइस ₹1,51,049 रुपए देखने को मिलेगी। अगर आप एक साथ इतनी रकम नहीं दे पाते हैं, तो इसको आप ईएमआई किस्त के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार है, 

SpecificationRoadster 3.5 kWhRoadster 4.5 kWhRoadster 6 kWh
EMI (36 months)₹3,281/month₹4,000/month₹4,800/month
Down Payment10-20%10-20%10-20%
Interest Rate9.70%9.70%9.70%
Duration3 Years3 Years3 Years

ध्यान दे की EMI प्लान के अंदर थोड़े बहुत बदलाव हो सकते है क्यूंकि हर फाइनेंस कंपनी का एक अलग प्लान होता है। तोह इसके लिए आप नजदीकी Ola के ऑथोराइज्ड शोरूम को विजिट कर सकते हो।

Read Also : Apache RR 310 बाइक आती है 150 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ, जानिए खास फीचर्स

Leave a Comment