लॉन्च हुई Lamborghini Urus 312 km की टॉप स्पीड के साथ, जानिए किमत और फीचर्स

Written by Ashish Pandey

Published on:

Lamborghini Urus दुनिया की पहेली SUV कार है, जोह की पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों पर चलने मे सक्षम है। और यह कार काफी ज्यादा पावरफूल और स्टाइलिश लुक के साथ मे देखने को मिलने वाली है। यह कार खास करके प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ मे आपको देखने को मिलने वाली है। 

तो आज के इस लेख के अंदर हम इस SUV कार के बारे मे विस्तार से जानेंगे की इसकी किमत और परफॉरमेंस क्या होने वाली है? और इसमे कॉन्से कॉन्से खास फीचर्स देखने को मिलेंगे ? 

Power & Performance 

Lamborghini Urus कार की पावर और परफॉरमेंस काफी ज्यादा पावरफूल है जोह इस कार को शानदार SUV बनाती है। इसके अंदर आपको 3996 सीसी का V8 इंजन देखने को मिल जाएगा। जोह की कार को बहुत तेजी से चलने मे मददगार साबित होता है और यह इंजन राइड के दौरान 789 bhp @ 6000 rpm की पावर जनरेट करके देता है जोह की काफी तेज भागने मे सक्षम है।

वही इस कार के टॉप स्पीड की बात करे तो यह हमे राइड के दौरान 312 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफ़ानी रफ्तार प्रदान करती है। वही यह Urus बहुत ही कम समय के अंदर अपनी हाई स्पीड पकड़ने मे सक्षम है जोह की सिर्फ 3.4 सेकंड मे आपको 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देने मे सक्षम रहेगी। इसका AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम इस कार को काफी शानदार परफॉरमेंस देता है। 

इस कार के अंदर पावरफूल इंजन के साथ साथ इसमे आपको हाइब्रिड सिस्टम भी मिल जाएगा, जोह की पर्यावरण की रक्षा करता है क्यूंकी इस URUS के अंदर आप इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों मोड के ऊपर ड्राइव कर सकते हो। जिसमे बैटरी की बात करे तो आपको 25.9 kWh की कपैसिटी के साथ पावरफूल बैटरी देखने को मिल जाएगी। जोह आपको एक स्मूथ राइड का अनुभव दे सकती है।

वही इस कार के अंदर मे आपको 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से गेयर चेंज कर सकते हो और अपनी राइड का आनंद ले सकते हो। और वही यह कार 800 nm का टोर्क जनरेट करके देती है। जिससे आप हाइवै पर शानदार स्पीड से सफर का आनंद ले सकते हो।

Brakes, Wheels & Suspension

इस कार के ब्रेक और सस्पेन्शन की बात करे तो यह काफी तेज स्पीड से चलने वाली कार है तो इसके ब्रेक और सस्पेन्शन बहुत ही महत्वपूर्ण होते है खास कर सुपर कार के लिए, वही इसके आगे और पीछे दोनों साइड के अंदर मे आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिल जाता है। जहा आप ज्यादा स्पीड मे चलते है और अचानक ब्रेक लगाते है तो यह कार स्लीप नहीं होगी और बहेतर कंट्रोल देती है। 

इस Lamborghini Urus के व्हील्स को काफी बहेतरींन डिजाइन के साथ बनाया गया है। जिससे कार का लुक तो शानदार होगा ही लेकिन सड़क पर यह काफी स्थिरता प्रदान करेंगे। वही खराब सड़कों पर या हाइवै पर बेहतरीन ग्रिप मिले उसके लिए फ्रन्ट टायर का साइज़ 285/45 R21 और रियर टायर्स का साइज 315/40 R21 देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा इस कार को ड्राइविंग के हिसाब से आप हाइट को ऊपर कर सकते हो क्यूंकी इसमे मल्टीलिंक सस्पेंशन दिया गया है। जिसमे सेमी-एक्टिव डैम्पर्स और प्नेयुमेटिक स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया है। वही आपको रियर व्हील स्टीयरिंग की भी सुविधा देखने को मिल जाएगी, जिसकी वजह से बड़ी आसानी के साथ आप गाड़ी को मोड़ते हो तो इसके पीछे के पहिये टर्न लेने मे मदद करते है। 

Dimensions 

Lamborghini Urus का डिज़ाइन और आकार इसको बहेतर SUV कार बनाता है। जहा इस कार कुल लंबाई 5123 mm, चौड़ाई 2022 mm और कार की ऊंचाई 1638 mm देखने को मिलने वाली है। वही आपको हर स्मूद और कंफर्टेबल राइड मिले और साथ ही सड़कों पर स्थिरता बनी रहे उसके लिए इसका व्हीलबेस 3003 mm का देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप लंबे सफर की यात्रा कर रहे हो तो 5 लोग बड़ी आसानी से बेठ सकते है।

lamborghini urus SUV 2024
lamborghini urus SUV 2024

अगर आप इस Urus को खरीदते हो तो इसमे Lamborghini कंपनी की तरफ से आपको 3 साल ओर अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरन्टी देखने को मिल जाती है। और पसंदगी के लिए कुल 19 अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है, जोह की कार के लुक को और ज्यादा प्रभावित करते है।

Lamborghini Urus Features

इस कार के फीचर्स की बात करे तो इसमे आपको टचस्क्रीन डिस्पले देखने को मिल जाती है। जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है, जिससे आप फोन & औडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हो। इसके अलावा एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो प्ले, USB पॉर्ट्स, स्टिरिंग मौंटेड कंट्रोल, वॉइके कमांड और जीपीएस नेवीगेशन जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। 

वही सैफ्टी के लिए इसके अंदर मे कुल 8 एरबैग मिल जाएंगे, जोह किसी भी दूरघटना से आपको बचाएंगे। इसमे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रब्यूशन), ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और Hill Descent कंट्रोल जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स आपको इस कार के अंदर मे देखने को मिलने वाले है। 

Lamborghini Urus Price 

इस कार को अगर आप खरीदना चाहते है तो यह कार आपको एक्स शोरूम ₹ 4.57 करोड़ के अंदर भारतीय बाजारों के अंदर मे देखने को मिलेगी। जिसको आप आसान EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हो। 

FAQ’s

Lamborghini Urus की टॉप स्पीड क्या है?

यह कार आपको 312 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज तूफानी रफ़्तार के साथ देखने को मिल जाती है। वही यह सिर्फ़ 3.4 सेकंड के अंदर 0-100 km/h की टॉप स्पीड हासिल कर लेती है।

क्या Lamborghini Urus पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों के माध्यम से चलती है?

जी हाँ, यह कार आपको 3996 सीसी के V8 पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिलने वाली है और साथ ही इलेक्ट्रिक के माध्यम से चलाने के लिए इसमें 25.9 kWh की कैपेसिटी वाली पावरफुल बैटरी को जोड़ा गया है।

Read Also :

लॉन्च हुई दमदार फीचर्स वाली Royal Enfield Guerrilla 450, जानिए किमत

210km की रफ्तार पर चलने वाली Mercedes Benz EQS SUV को ले जाए घर, जाने कीमत और फीचर 

लॉन्च हुई Kia EV9 Electric Car दमदार परफॉरमेंस के साथ में, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

लॉन्च हुई MG Windsor EV एक बार चार्ज मे चलेगी 331 km, जानिए किमत और फीचर्स

Leave a Comment