MG Windsor EV : यह एक शानदार और पर्यावरण के लिए बहेतरीन इलेक्ट्रिक कार है जिसको भारत के अंदर 11 सितंबर 2024 के दिन लॉन्च किया गया है। यह कार अपने स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। हालांकि आपको बता दे की यह MG (Morris Garages) कार कंपनी ब्रिटिश की ब्रांड है इसने Windsor कार के अंदर मे बहुत सारे आधुनिक टेक्नॉलजी वाले फीचर्स दिए है जोह की कार को और ज्यादा प्रीमियम और लग्शरी बनाते है। इस कार को खास करके उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जोह एक टिकाऊ और आधुनिक टेक्नॉलजी वाली कार के तलाश मे थे।
तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे MG Windsor इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, किमत और परफॉरमेंस के बारे मे और क्या यह कार आपके लिए सही हो सकती है ?
MG Windsor EV Performance
इस इलेक्ट्रिक कार MG Windsor के अंदर मे आपको मिलती है 38 kwh की कपैसिटी वाली पावरफूल बैटरी जोह की हमे सिंगल चार्ज के अंदर मे ARAI Certified 331 किलोमीटर की शानदार लंबी रेंज प्रदान करती है। और इस बैटरी के साथ मे आपको 100 kw की कपैसिटी वाली (Permanent Magnet Synchronous) पावरफूल मोटर भी देखने को मिल जाती है जिसको Front Axle के अंदर मे रखा गया है।
जोह की राइड के दौरान हमे 134 bhp की अधिकतम पावर और 200 nm का टोर्क जनरेट करने मे सक्षम है। वही बात करे चार्जिंग की तो इस कार के अंदर मे आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल जाती है जोह की बैटरी को सिर्फ 55 मिनट के भीतर चार्जिंग कर देती है। जिसमे CCS-II चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल जाता है।
वही आपको इस कार के अंदर मे Eco, Eco+ , Normal और Sport जैसे कुल 4 अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिल जाएंगे। जोह की आपको हाइवै और शहेरी क्षेत्र मे मददगार रहेने वाले और इसमे आपको 1 स्पीड गेयर बॉक्स मिलेगा। इस Windsor EV के अंदर मे आपको FWD (Front-Wheel Drive) मिल जाता है यह Drive setup आपके सफर को सुरक्षित और बहेतर बनाता है।
Brake & Suspension
हम बात करे सुरक्षा और सैफ्टी की तो इस MG Windsor EV के अंदर मे आपको कम्फर्ट और स्मूथ राइड के लिए आगे की साइड मे MacPherson का सस्पेन्शन और पीछे की साइड के अंदर मे Torsion Beam सस्पेन्शन देखने को मिल जाएगा। और वही आपको हैंडिलिंग के लिए इसमे Power असिस्ट के साथ मे इलेक्ट्रिक स्टिरिंग देखने को मिल जाएगा।
इसके अलावा सैफ्टी के लिए हमे फ्रन्ट और रियर दोनों तरफ मे डिस्क ब्रेक का सेटअप देखने को मिल जाएगा जोह ड्राइव को हाइवै और शहेरी क्षेत्र मे सुरक्षित बनाते है। वही खराब और कंकड़ वाली सड़कों पर चलने के लिए आपको फ्रन्ट मे 215/60 R17 साइज़ का टायर और रीयर साइड के अंदर मे 215/55 R18 साइज़ के टायर देखने को मिल जाएंगे।
Dimension & Warranty
इस कार को एक अच्छा और बहेतरिन लुक देने के लिए इसकी कुल लंबाई 4295 mm, चौड़ाई 1850 mm और कार की कुल ऊंचाई 1677 mm देखने को मिल जाएगी। और वही हमे आगे और पीछे दोनों साइड मे 2700 mm का बहेतरिन व्हीलबेस मिल जाता है। इसके अलावा खराब और गड्डे वाली सड़कों पर चलने के लिए हमे 186 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाता है। वही लंबी दूरी की यात्रा तय करने के लिए इसमे आपको 604 liter की कपैसिटी वाला बूट स्पेस देखने को मिल जाएगा जिसमे आप जरूरियात के अनुसार सामान रख सकते हो।
अगर आप इस कार को खरीद करते हो तो MG कंपनी की तरफ से इस Windsor EV के अंदर मे आपको वीइकल के ऊपर मे 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरन्टी मिल जाती है और वही साथ मे बैटरी के ऊपर 8 साल और 1,50,000 km की वॉरन्टी मिल जाएगी। इसके अलावा सर्विस Schedule की बात करे तो पहेली सर्विस आपको 6 months / 10,000 km पर करवानी है और दूसरी सर्विस 12 months / 20,000 km पर करवानी होगी। जिससे आपके कार की परफॉरमेंस बनी रहे। और वही आपको हर 12 महीनों मे रेगुलर चेक करवाना है कंपनी के सर्विस सेंटर के ऊपर मे।

MG Windsor EV Features
वही कार की परफॉरमेंस के साथ उसके फीचर्स भी बहुत जरूरी होते है तो इस कार के अंदर मे आपको 10.1 इंच की टच स्क्रीन डिस्पले देखने को मिल जाएगी जिसमे आप एंड्रॉयड और Apple कारप्ले को कनेक्ट कर सकते हो। और वही हमे म्यूजिक को सुनने के लिए इसमे फ्रन्ट और रियर दोनों तरफ मे कुल 4 स्पीकर देखने को मिल जाएंगे और मोबाईल डिवाइस चार्जिंग करने के लिए USB Port मिल जाएगा। और GPS नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, AUX कम्पैटबिलटी और FM Radio जैसे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है।
इसके सिवाय सैफ्टी के लिए आपको ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लोकिंग, चाइल्ड सैफ्टी लोक, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), सीट बेल्ट वार्निंग, डूर अजार वार्निंग, TPMS (टायर प्रेशर मोनिट्रिंग सिस्टम), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), स्पीड अलर्ट, स्पीड सेन्सिंग ऑटो डूर लॉक, हिल Descent कंट्रोल, हिल असिस्ट और 6 एरबैग मिल जाते है जिसमे पैसेंजर एरबैग, साइड एरबैग, ड्राइवर साइड एरबैग, कर्टन एरबैग और इसके अलावा बहुत सारे आपको फीचर्स इस Windsor Ev के अंदर देखने को मिल जाएंगे।
MG Windsor EV Price
इस इलेक्ट्रिक कार के किमत की बात करे तो यह हमे कुल 3 वेरीअन्ट के साथ देखने को मिलेगी। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम किमत ₹9.99 लाख रुपए होने वाली है । वही इन्श्योरेन्स और RTO टैक्स के साथ मे यह कार आपको ₹10.62 लाख के ऑन रोड किमत के ऊपर मे देखने को मिलने वाली है।
अगर आप एक साथ इतनी रकम देने मे अशमर्थ है तो आपको EMI ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आपको सिर्फ ₹1.05 लाख की डाउन पेमेंट देनी होगी और हर महीने आपको ₹19,893 रुपए की न्यूनतम emi किस्त देनी होगी। इस लोन का कुल टाइम डुरैशन 5 साल यानि की 60 महीनों का होने वाला है और ध्यान रखे की इस लोन के अंदर आपको 9.8 प्रतिशत का ब्याज दर लगने वाला है।
FAQ’s
MG Windsor EV की कीमत क्या है?
MG Windsor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹9.99 लाख रुपए है। और आप इसको EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हो।
MG Windsor EV की रेंज कितनी है?
यह कार हमे एक बार चार्ज करने पर ARAI सर्टिफाइड 331 किलोमीटर तक की शानदार रेंज प्रदान करती है।
MG Windsor EV में कौन-कौन से फीचर्स हैं?
इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD इसके अलावा और भी आधुनिक फीचर्स मिल जाते है।
MG Windsor EV में कितनी वारंटी मिलती है?
MG कंपनी इस कार के उपर 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और वही बैटरी पर 8 साल और 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी देती है।
Read Also :
लॉन्च हुई Lamborghini Urus 312 km की टॉप स्पीड के साथ, जानिए किमत और फीचर्स
Tata Curvv EV लॉन्च हुई 585 km की लंबी रेंज के साथ जानिए क्या होगी किंमत ?
लॉन्च हुई BYD Seal इलेक्ट्रिक कार 580 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए खास फीचर्स और किंमत के बारे में
लॉन्च हुई आधुनिक फीचर्स वाली Volvo EX40 इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में