Husqvarna Svartpilen 401 को ले जाए सिर्फ़ 9724 रुपए की आसान EMI किस्त पर, जानिए पूरी जानकारी

Written by Ashish Pandey

Published on:

Husqvarna Svartpilen 401 एक शानदार और स्टाइलिश बाइक होने वाली है। जो की अपने आधुनिक लुक और दमदार इंजन के वजह से काफ़ी ज़्यादा पसंद की जा रही है। इसमें लगा हुआ इंजन बाइक को खाश बनाता है और तेज रफ्तार से चलाने में मददगार रहता है।तोह आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे की फीचर्स, परफॉरमेंस और किंमत क्या होने वाली है।

Performance

इस Husqvarna Svartpilen 401 के अंदर आपको 398.63 cc का बेहद पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। जो की सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम के साथ में आता है। जिससे बाइक का इंजन राइड के दौरान गर्म नहीं होता है। इसके अलावा यह हमे 9000 RPM पर 46PS की पॉवर और 7000 RPM के ऊपर में 39 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जिससे बाइक हाई स्पीड पर चल सके और साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 160 km प्रति घंटे की होने वाली है। जिसमे इसको 0-100 km/h की टॉप स्पीड हासिल करने में सिर्फ़ 7 सेकंड का समय लगता है। 

इसके अलावा हमे यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी। जिसके माइलेज की बात करे तो यह 29 kmpl की माइलेज डेटा है और इसके अंदर आपको 13.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा। जो की एक बार फुल करने पर हमे 391.5 km की लंबी रेंज देने में सक्षम है। 

Brake & Suspension System 

इस Husqvarna Svartpilen 401 के सेफ्टी और सुरक्षा की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ Supermoto मॉड मिल जाता है। जिससे आप बाइक को तेज रफ्तार में भी आसानी से रोक सकते हो। इसके अलावा हमे फ्रंट में 320 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm की डिस्क ब्रेक दी गई है। जिसमे ख़राब रास्तो पर चलाने के लिए 17 इंच के स्पोक व्हील्स के साथ फ्रंट में 110/70 R17 साइज का टायर और रियर में 150/60 R17 का टायर दिया गया है। जिससे राइड के दौरान बहेतर ग्रिप मिल सके।

इसके अलावा स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसके फ्रंट में 43 mm के एडजस्टेबल WP APEX USD फोर्क सस्पेंशन और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल WP APEX मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। जो हमारे राइड को और भी ज़्यादा रोमांचक बनाते है। 

इस बाइक के अंदर आपको बैठने के लिए 820 mm की हाइट वाली आरामदायक सीट दी हुई है। और साथ ही ख़राब रास्तो पर या सिटी में बम्प और खड्डों से बचाने के लिए नीचे की तरफ़ में 177 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक का कुल वजन 171.2 kg और व्हीलबेस 1368 mm का देखने को मिलने वाला है।

Features and Warranty

अगर हम बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो इसके अंदर में आपको 5 inch की TFT डिजिटल डिस्प्ले मिल जाती है। जो की हमे स्पीड, फ्यूल लेवल और गियर जैसी चीज़ो की जानकारी देती है। इसके अलावा Ride Husqvarna Motorcycle का App सपोर्ट मिल जाता है ब्लूटूथ के साथ में। इसके सिवाय राइड बाय वायर, क्विक्सविफ़्टर, सुपरमोटो ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलाइट, LED टाइलाइट, LED टर्न सिग्नल और पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फ़ुटरेस्ट जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर में आपको देखने को मिलने वाले है।

वही हम कलर ऑप्शन की बात करे तो इस Husqvarna Svartpilen 401 के अंदर आपको पसंदगी के लिए सिर्फ़ Black कलर ही मिलने वाला है। और साथ ही आपको कंपनी की तरफ़ से 2 साल की स्टैण्डर्ड वारंटी मिल जाती है। इसके अलावा सर्विस शेड्यूलिंग की बात करे तो पहेली सर्विस 1000 किलोमीटर के ऊपर और इसके बाद हर सर्विस 10,000 km के ऊपर करवानी होगी। जिससे बाइक की परफॉरमेंस बहेतर बनी रहे।

Husqvarna Svartpilen 401 On Road Price & EMI Plan

अब हम बात करे इस बाइक के किंमत की तो इसकी एक्स शोरूम किंमत आपको Rs.2,92,602 रुपए देखने को मिलने वाली है। जिसकी ऑन रोड (दिल्ली) की किंमत Rs.3,38,440 रुपए होने वाली है। हालांकि आपको बता दे की हर स्टेट और शहेर के अंदर ऑन रोड किंमत के अंदर कुछ बदलाव हो सकता है क्यूंकि हर जगह टैक्स अलग अलग होते है।

अगर आप इस बाइक को EMI के मध्यम से खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ़ Rs. 34,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर ले सकते हो।जिसका लोन ड्यूरेशन 36 महीनों का यानी की 3 साल का होने वाला है। इसके अंदर आपको हर महीने Rs. 9,724 रुपए की ईएमआई की किस्त देनी होगी। जिसका ब्याज डर 9.30% तक का लगने वाला है।

अगर आप इस बाइक के बारे में और भी ज़्यादा जानकारी जानना चाहते है तो Husqvarna Motorcycle की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हो।

Also Read :

लॉन्च हुई 186 km की टॉप स्पीड के साथ Kawasaki Vulcan S, जानिए फीचर्स और क्या होगी किंमत ?

लॉन्च हुइ Triumph Speed 400 बाइक मिलेगी दमदार परफॉरमेंस, जानिए किंमत

Royal Enfield Hunter 350 Bike: जानिए लंबी राइड्स के लिए क्यों है Perfect और क्या है किंमत

895 सीसी इंजन वाली BMW F 900 GS Adventure Bike हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स के बारे में

Leave a Comment