BMW CE 02 इलेक्ट्रिक बाइक हुई दमदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर्स और किंमत के बारे में

Written by Ashish Pandey

Published on:

BMW CE 02 : बीएमडब्ल्यू कंपनी ने भारतीय बाजारों के अंदर 1 अक्टूबर 2024 के दिन अपने नए इलेक्ट्रिक बाइक CE 02 को लांच किया है। इस बाइक के अंदर आपको दमदार परफॉर्मेंस औरशानदार आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने मॉडर्न लुक और डिजाइन की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में है। इसी के साथ इसके अंदर बेहद पावरफुल बैटरी और मोटर को जोड़ा गया है, जो इसको अधिक स्पीड पर चलने में मदद कर रहते हैं। 

तो हम आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक CE 02 के अंदर आपको कौन से ऐसे खास फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से और इसकी कीमत और परफॉर्मेंस क्या होने वाली है।

BMW CE 02 Performance

इस बाइक के अंदर आपको 11 किलोवाट की कैपेसिटी वाली पावरफुल एयर कूल्ड सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाएगी। जो की राइड के दौरान 1000 आरपीएम पर 55 nm का शानदार टॉर्क जनरेट करके देती है, जिसकी वजह से यह बाइक तेज रफ्तार से चलती है। और उसी के साथ इस मोटर के साथ में 3.92 kWh की कैपेसिटी वाली दो बैटरी जोड़ी गई है। इसकी पावरफुल मोटर की वजह से आपको95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी और इतना ही नहीं यह बाइक सिर्फ 3 सेकंड के अंदर जीरो से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हासिल कर लेती है।

इसके अलावा इस बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने के लिए 1 घंटे 45 मिनट का समय लगने वाला है और वही बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए इसके फास्ट चार्जर से आपको 3 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड चार्ज भी देखने को मिल जाता है जो फुल चार्ज 5 घंटे 12 मिनट के अंदर कर देता है। वही बात करें रेंज की तो यह बैटरी सिंगल चार्ज के अंदर हमें 108 किलोमीटर की लंबी रेंज देने में सक्षम है।

वही पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स एसिस्ट नाम का फीचर्स भी दिया गया है, जिससे आप आसानी से पार्किंग कर सकते हो।और साथ ही इसके अंदर तीन अलग-अलग राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे, जैसे कि सर्फ, फ्लो और हाइलाइन (जिसके अंदर फ़्लैश मॉड भी देखने को मिल जाएगा)।

Brake & Suspension System

इस इलेक्ट्रिक बाइक BMW CE 02 के अंदर आपको सेफ्टी और सुरक्षा के लिए शानदार ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है। वही इसके फ्रंट साइड के अंदर 239 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर 220 एमएम की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी। जो आपको हर मोड़ पर बेहतर सुरक्षा देती है और गिरने से बचाती है।

इसके अलावा कंफर्ट राइड के लिए और आरामदायक सवारी के लिए फ्रंट के अंदर अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिलेगा और पीछे की साइड में एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। जो आपको राइड के दौरान आरामदायक सवारी का महसूस कराते है और थकान से छुटकारा दिलाते है। वही हम टायर की बात करें तो इसके दोनों तरफ में आपको ट्यूबलेस टायर का बेहतरीन सेटअप देखने को मिलने वाला है जो आपको पंचर जैसी समस्याओं से बचते हैं।

इसके फ्रंट साइड के अंदर 120/80 – R14 का टायर लगा हुआ है और पीछे की तरफ में 150/70 – R14 का टायर देखने को मिलने वाला है। जो आपको राइड के दौरान बेहतर ग्रिप प्रदान करते हैं।

Dimension & Warranty

इस इलेक्ट्रिक बाइक को और भी ज्यादा बेहतर लुक देने के लिए और इसको आकर्षित बनाने के लिए इसके अंदर कुछ खास प्रकार के डाइमेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जैसा कि इस बाइक की कुल लंबाई1970 mm, चौड़ाई 876 mm और बाइक की कुल ऊंचाई 1140 mm देखने को मिलने वाली है।

इसी के साथ बैठने के लिए आपको आरामदायक 745 mm की हाइट वाली स्मूथ सीट मिल जाती है। इसके अलावा बेहतर संतुलन के लिए इसके आगे और पीछे दोनों टायर के बीच में 1351 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाएगा। और साथ ही इस बाइक को कोई भी आसानी से चला सकता है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 142 किलोग्राम होने वाला है।

इसके अलावा घर ग्राहक को खरीद करने पर इस BMW CE 02 के ऊपर बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी मिल जाती है। जिसकी वजह से अगर बाइक में कोई भी तकनीकी समस्या आ जाती है तो कंपनी उसको बिना किसी चार्ज के सही करके देती है।

BMW CE 02 Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको आधुनिक फीचर्स के तौर पर 3.5 इंच की माइक्रो टीएफटी डिस्पले देखने को मिल जाएगी। जो आपको राइड के दौरान बाइक की टॉप स्पीड, रेंज और बैटरी स्टेटस को दर्शाती है और मॉनिटर करने में मददगार रहेती है। इस डिस्प्लेके अंदर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

इसके अलावा आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा और साथ ही आप मोबाइल ऐप को कनेक्ट कर सकते हो। वहीं इसके अलावा आपको कॉल एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म, राइडिंग मॉड स्विच, रिवर्स मोड, पिलीयन फुटरेस्ट, लो बैटरी इंडीकेटर और ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC) जैसे एडवांस फीचर्स इस बाइक के अंदर देखने को मिल जाएँगे।

इसके अलावा ग्राहक को अपनी पसंदगी के लिए इस बाइक के अंदर में आपको कॉस्मिक ब्लैक और कॉस्मिक ब्लैक 2 जैसे 2 कलर ऑप्शन पसंदगी के लिए देखने को मिलने वाले है। 

BMW CE 02 Price 

वही हम बात करे इस बाइक के किंमत की तो यह आपको एक्स शोरूम ₹4,49,000 की एक्स शोरूम किंमत के अंदर देखने को मिल जाएगी। जिसकी ऑन रोड किंमत ₹4,64,190 रुपए होने वाली है। इसके अंदर आपको कंपनी की तरफ़ से EMI का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप इसको बड़ी आसानी से किस्तों पर ख़रीद सकते हो।

Read Also : Bajaj Freedom 125 CNG बाइक हुई शानदार माइलेज के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में

Leave a Comment