Bajaj Freedom 125 CNG Bike : बजाज कंपनी में कुछ समय पहले भारतीय बाजारों के अंदर पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 को लांच किया है। इस बाइक के अंदर आपको दमदार परफॉर्मेंस वाला शानदार इंजन देखने को मिलेगा और साथही इसके अंदर आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स दिए गए हैं, जो बाइक को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
इसके अलावा बात करें तो यह बाइक उन लोगों के लिए काफी बेहतर होने वाली है जो लोग किफायती कीमत पर बेहतरीन माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे थे, जैसा क्योंकि जैसा कि हम सबको पता है यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों के माध्यम से चलती है। वही बात करे तो पेट्रोल की कीमत सीएनजी से अधिक होती है, तो कहीं ना कहीं यह बाइक आपके रोजिना कामों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकती है।
आज के इस लेख के अंदर हम जानते हैं कि Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के अंदर आपको कौनसे कौनसे खाश फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी रेंज, स्पीड और किंमत क्या होने वाली है ?
Bajaj Freedom Engine Performance & Range
बजाज के इस Freedom 125 Bike के अंदर आपको 124.58 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी दोनों के माध्यम से चलने में सक्षम है। यह इंजन 8000 आरपीएम के ऊपर 9.5 PS की अधिकतम पावर उत्पन्न करता है और 5000 आरपीएम के ऊपर 9.7 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसके अलावा लंबे सफर के दौरान इंजन गरम ना हो उसके लिए एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। वही इस बाइक के अंदर आपको स्मूथ राइड के लिए 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा हमें इस बाइक के अंदर वेट मल्टीप्लेट क्लच देखने को मिल जाती है, जो कि आपकी गैर शिफ्टिंग को आसान और स्मूथ बनाती है।
वही बात करें टॉप स्पीड की तो यह बाइक राइड के दौरान शहेरीक्षेत्र में और हाईवे जैसी जगहों पर 93 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देती है। और साथ ही बात करें इसके माइलेज की तो सीएनजी के ऊपर यह बाइक 102 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देती है और वही पेट्रोल के माध्यम से हमें 65 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।
जहां यह फुल टैंक के ऊपर सीएनजी के माध्यम से 200 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है और पेट्रोल के माध्यम से 130 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती है जिसकी कुल रेंज 330 किलोमीटर होने वाली है। हालांकि ध्यान दे की माइलेज के अंदर थोड़ा बहुत डिफरेंस देखने को मिल सकता है क्यूंकि माइलेज बहुत सारे कारको पर निर्भर करता है। इस Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के अंदर आपको 2 KG का सीएनजी टैंक मिल जाता है और 2 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा। जो एक लंबे सफर के लिए पर्याप्त है।
Brake, Dimension & Suspension System
इस Bajaj Freedom 125 CNG बाइक का ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम राइडर को सुरक्षा और स्मूथ सवारी का अनुभव देता है। इसमें बहेतर सुरक्षा के लिए आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) देखने को मिल जाएगा। जिसके फ्रंट और रियर दोनों साइड के अंदर आपको 130 mm की ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएगी।इसकी मदद से आप तेज रफ्तार के अंदर में बाइक को बड़ी आसानी से रोक सकते हो।

वही हम सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इस बाइक के अंदर आपको फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा और रियर साइड केअंदर लिंक्ड मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा, जो आपको एक स्मूथ रीडिंग का एक्सपीरियंस देते हैं।
इसके अलावा खराब रास्तों पर चलने के लिए ट्यूबलेस टायर का कंबीनेशन देखने को मिलेगा, इसके फ्रंट साइड में 80/90-17 और रियर साइड में 80/100-16 की साइज का टायर लगाया गया है, जोह की पंचर जैसी समस्या से बचाता है। और इतना ही नहीं इसके फ्रंट में 17 इंच का एलॉय व्हील और रियर साइड के अंदर 16 इंच का एलॉय व्हील देखने को मिलेगा, जो टायर के साथ अटैच किया गया है।
वही इस Bajaj Freedom 125 CNG का कुल वजन 149 किलोग्राम होने वाला है और वही बेहतर ग्रिप और स्थिरता देखने को मिले उसके लिए इस बाइक के अंदर फ्रंट और रियर दोनों टायरों के बीच 1340 म का बिल बेस देखने को मिल जाएगा। वही यात्रा के दौरान थकान महेसूस ना हो और बैठने में आरामदायक लगे उसके लिए आपको 825 mm की हाइट वाली सीट मिल जाएगी और साथ ही नीच की तरफ़ में 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।
Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features & Color Option
वही हम बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो आपको इसके अंदर एलसीडी डिस्पले देखने को मिल जाएगी, जिसके अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपको टॉप वैरिएंट के अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जिससे आप कॉल और एसएमएस अलर्ट को मॉनिटर कर सकते हो।
व्हाई इस बाइक के अंदर सीएनजी से पेट्रोल में स्विच करने के लिए टॉगल स्विचदी गई है, जिसकी मदद से आप फ्यूल के टाइप को चेंज कर सकते हो। और वही पीछे बैठे पैसेंजर के लिए इसमें फ़ुटरेस्ट दिया गया है, जिसकी मदद से लंबी राइड के दौरान बैठने में आसानी हो।
वही इस बाइक को अगर आप खरीदते हो तो बजाज कंपनी की तरफ से आपको पसंद की के लिएकल 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। जो कि कुछ इस प्रकार है,
- कैरेबियन ब्लू
- इबोनी ब्लैक-ग्रे
- प्यूटर ग्रे-येलो
- प्यूटर ग्रे-ब्लैक
- रेसिंग रेड
- इबोनी ब्लैक-रेड
- साइबर वाइट
Bajaj Freedom 125 CNG On Road Price
वही हम कीमत की बात करें तो Bajaj Freedom 125 CNG के अंदर आपको कुल 3 वेरिएंट देखने को मिलेंगे। जहाँ इसके ड्रम वैरिएंट की ऑन-रोड किंमत ₹ 1,11,804 रुपए, ड्रम एलईडी वेरिएंट की ऑन रोड किंमत ₹1,23,095 रुपए और डिस्क एलईडी वाले टॉप वैरिएंट की ऑन रोड किंमत ₹1,28,740 रुपए देखने को मिल जाएगी।
अगर आप इस बाइक के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हो तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट Bajaj Auto को विजिट कर सकते हो। जहाँ आप टेस्ट राइड के लिए बुक करवा सकते हो और सिर्फ़ ₹1999 रुपए के अंदर बाइक को बुक करवा सकते हो।
FAQ’s
Bajaj Freedom 125 कितना माइलेज देती है?
यह बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों पर चलती है, इसके अंदर आपको 2kg का Cng टैंक मिलता है। जिसकी वजह से यह 200km तक आराम से चलती है और वही 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ में यह 130 km तक की रेंज देती है।
Bajaj Freedom CNG की किंमत क्या है?
इस बाइक के बेस वैरिएंट की ऑन रोड किंमत ₹ 1,11,804 और टॉप मॉडल की ₹1,23,095 रुपए होने वाली है।
बजाज फ्रीडम 125 CNG के अंदर कौनसा इंजन लगाया है?
इसके अंदर 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन को लगाया गया है। और साथ ही इंजन गर्म ना हो उसके लिए एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
Read Also :
हीरो ने लॉन्च की Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती किंमत पर, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स ?
लॉन्च हुई 1222 सीसी वाली दमदार Brixton Cromwell 1200 बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी
लॉन्च हुई 186 km की टॉप स्पीड के साथ Kawasaki Vulcan S, जानिए फीचर्स और क्या होगी किंमत ?