सबको दीवाना बनाने के लिए लांच हुई Royal Enfield Classic 350 बाइक, जानिए फीचर्स, किंमत और परफॉरमेंस की पूरी जानकारी

Written by Ashish Pandey

Published on:

Royal Enfield Classic 350 : यह एक इसी शानदार बाइक है जिसको देखके हर कोई इसका दीवाना हो रहा है। हालांकि Royal Enfield की जो क्लासिक सीरीज है वह हमेशा से ही बहतर डिज़ाइन और हाई क्लास परफॉरमेंस की वजह से जानी जाती है। इस बाइक के लांच होने के बाद लोगो के तरफ़ से काफ़ी पसंद किया गया है। तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे की इस classic 350 के अंदर में आपको फीचर्स, परफॉरमेंस और किंमत क्या देखने को मिलेगी। 

Engine & Performance 

Royal Enfield Classic 350 के अंदर में आपको 349 सीसी का दमदार परफॉरमेंस वाला इंजन देखने को मिलने वाला है, जो की हमे राइडिंग के दौरान हाई क्लास परफॉरमेंस के साथ साथ 20.2 bhp @ 6100 rpm की पॉवर और 27 Nm @ 4000 rpm का टॉर्क प्रोड्यूस करके डेटा है। जिसकी वजह से बाइक को हाई स्पीड से चलाया जा सके।

इसके अलावा बाइक का इंजन राइड के दौरान गर्म ना हो जाए उसके लिए इसमें एयर / ऑईल कूल्ड कूलिंग सिस्टम को लगाया गया है, जिससे ओवरहीटिंग जैसी समस्याओ का सामना ना करना पड़े और साथ ही इसका फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम फ्यूल सप्लाई करता है।

बात करे टॉप स्पीड की टॉप यह बाइक 114 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है और वही सिर्फ़ 6.32 सेकंड के अंदर यह बाइक 0-60 kmph की तेज रफ्तार बड़ी आसानी से हासिल कर लेती है। इसके अलावा लंबी दूरी की यात्रा को तय करने के लिए 13 लीटर की कैपेसिटी के साथ स्टाइलिश फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसमे हमे ARAI सर्टिफाइड 35 से 41.55 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

Dimensions, Brake & Suspension System

अब हम बात करे इस Classic 350 बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके अंदर में आपको ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ में फ्रंट के अंदर 300 mm की डिस्क ब्रेक और रियर साइड के अंदर में 270 mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है। जो की हमे हर कठिन मॉड पर बहतर सुरक्षा प्रदान करती है और स्थिरता को बढ़ाती है।

इसके अलावा सस्पेंशन सिस्टम की बात करे तो यह हमे आरामदायक स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देते है, जिसके फ़्रंट के अंदर में 130 mm ट्रैवल के साथ 41 mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक ऐब्सोर्बर सस्पेंशन को लगाया है। जो आपकी राइड को आरामदायक बनाते है।

इस बाइक के डायमेंशन की बात करे तो यह बाइक को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाते है। जैसे की इस Royal Enfield Classic 350 बाइक की कुल लंबाई 2145 mm, चौड़ाई 785 mm और बाइक की कुल ऊँचाई 1090 mm तक की देखने को मिल जाएगी।

वही इसमें आपको नीचे की साइड में बम्प और खड्डों के अंदर चलते समय समस्या ना हो उसके लिए 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जिसमे बाइक का कुल वजन आपको 195 किलोग्राम देखने को मिल जाएगा और 1390 mm का व्हीलबेस बाइक को और भी ज़्यादा स्टेबल बनाता है।

Features & Warranty

वही हम अगर बात करे इस बाइक के फीचर्स की तो इसके अंदर में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल जाएगा। जिसके अंदर में एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएँगे। जो की हमे टॉप स्पीड, रेंज और फ्यूल लेवल जैसी जानकारी प्रदान करती है। इसके अलावा मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए आपको हजार्ड वार्निंग लाइट और ABS जैसे बहुत से अन्य फीचर्स इस बाइक में दिए गए है। 

इसके अलावा आपको रात्रि के दौरान बहतर विजिबिलिटी मिले उसके लिए LED हेडलाइट और LED टर्न सिग्नल लाइट जैसे फीचर्स दिए गए है।
Royal Enfield Classic 350 के अंदर कंपनी की तरफ़ से आपको बाइक की ख़रीद करने के ऊपर में 3 साल की वॉरंटी या 30,000 किमी की वारंटी देखने को मिल जाती है। जिसके सर्विस शेड्यूल की बात करे तो कुछ इस प्रकार होने वाली है –

ServiceKm / Day
पहली सर्विस500 km / 45 दिन
दूसरी सर्विस5000 km / 180 दिन
तीसरी सर्विस10000 km / 365 दिन
चौथी सर्विस15000 km / 540 दिन

Price & Color Option

अब हम बात करे इस Royal Enfield Classic 350 के किंमत की तो इसमें आपको 5 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलने वाले है। जिसको आप नीचे दिए गए टेबल के मध्यम से समज़ सकते हो।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतऑन-रोड कीमत (दिल्ली)
Redditch₹1,93,080₹2,21,805
Heritage₹1,99,500₹2,27,505
Halcyon₹2,02,094₹2,31,713
Heritage Premium₹2,04,000₹2,32,440
Signals₹2,13,852₹2,44,639
Dark₹2,20,991₹2,52,682
Chrome₹2,24,755₹2,56,821

हालांकि इस बात का ध्यान दे की ऑन रोड प्राइस आपके शहर और स्टेट के हिसाब से अलग हो सकती है। इसके अलावा हम बात करे इस बाइक के कलर ऑप्शन की तो इसमें आपको पसंदगी के लिए कुल अलग अलग 7 कलर मिल जाएँगे। जैसे की,

  • जोधपुर ब्लू
  • मद्रास रेड
  • एमराल्ड
  • गन ग्रे
  • मेडलियन ब्रॉन्ज
  • कमांडो सैंड
  • स्टेल्थ ब्लैक

अगर आप इस बाइक की टेस्ट राइड लेना चाहते हो तो इनकी ऑफिसियल वेबसाइट Royal Enfield को विजिट करके बुक करवा सकते हो।

Read Also :

लॉन्च हुई 175 km की लंबी रेंज के साथ Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में

दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई Jawa 42 FJ, जानिए बाइक की किंमत के बारे में

BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार हुई लौन्च दमदार परफॉरमेंस और बहेतरीन फीचर्स के साथ, जानिए किंमत की पूरी जानकारी

Husqvarna Svartpilen 401 को ले जाए सिर्फ़ 9724 रुपए की आसान EMI किस्त पर, जानिए पूरी जानकारी

Leave a Comment