लॉन्च हुई 175 km की लंबी रेंज के साथ Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में

Written by Ashish Pandey

Published on:

ऑटोमोबाइल की दुनिया में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की माँग काफ़ी तेजी से बढ़ रही है और लोग इसे अब पहले से ज़्यादा पसंद कर रहे है। क्यूंकि यह काफ़ी कम खर्चीले होते है तो इस बीच Oben Electric ने 8 नवंबर 2024 के दिन अपने न्यू इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ को मार्केट के अंदर लॉन्च कर दी है।इस इलेक्ट्रिक बाइक को ख़ास कर उन लोगो के लिए बनाई है जो पावरफुल परफॉरमेंस के साथ साथ लंबी रेंज और स्टाइलिश लुक वाली बाइक को ढूँढ रहे थे। तो वही हम आज के इस लेख के अंदर में विस्तार से जानेंगे की इस बाइक की परफॉरमेंस, ब्रेक सिस्टम, फीचर्स और किंमत क्या होने वाली है।

Engine and Power Performance

Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर में आपको 7.5 kw की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है, जो हमे शानदार परफॉरमेंस प्रदान करती है। जहाँ पर हाई स्पीड पर चलाने के लिए यह बाइक 52 nm का बहेतरीन टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इस बाइक के टॉप स्पीड की बात की जाए तो 95 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से यह बाइक चलाने में सक्षम है और उसके अलावा यह सिर्फ़ 3.3 सेकंड के अंदर में 0 से 40 km/h की तेज रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा बात करे बैटरी की तो यह इलेक्ट्रिक बाइक कुल 3 वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। जोह कुछ इस प्रकार है,

  • 2.6 kWh बैटरी – यह बैटरी सिंगल चार्ज के अंदर 110 km तक की लंबी दूरी बड़ी आसानी से तय कर सकती है।
  • 3.4 kWh बैटरी – वही यह सिंगल चार्ज के अंदर 110 km तक की रेंज प्रदान करती है।
  • 4.4 kWh बैटरी – इसके टॉप मॉडल के अंदर में यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 175 km तक की दूरी बड़ी आसानी से तय कर सकती है।

वही हम बात करे राइडिंग मोड्स के बारे में तो इस इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ के अंदर में आपको ECO, CITY और Havoc जैसे 3 अलग अलग राइडिंग मॉड देखने को मिल जाएँगे। इसके अलावा इसमें लगाई गई बैटरी हमे IP67 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ में मिल जाती है।जिसकी मदद से आप बाइक को पानी और धूल जैसी जगह पर आसानी से चला सकते है।

वही इसके चार्जिंग समय की बात करे तो इसके अंदर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिसकी मदद से बाइक को सिर्फ़ 45 मिनट में 0-80% तक बड़ी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।इस बाइक में 3 वैरिएंट है तो हर वैरिएंट के लिए चार्जिंग समय थोड़ा बहुत अलग हो सकता है।

Oben Rorr EZ Features

Oben Rorr EZ के अंदर में आपको बहुत से अलग अलग स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है, जोह इस बाइक को और भी ज़्यादा ख़ास बनाते है।जिसके अंदर हमे एक डिजिटल LCD डिस्प्ले मिल जाती है, जो की राइड के दौरान बाइक की स्पीड, रेंज और बैटरी लेवल को चेक करने में मददगार रहती है।

इसके अलावा आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड असिस्टेंस, Geo फेंसिंग, GPS, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, म्यूजिक कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी और मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट जैसे बहुत सारे अन्य आधुनिक फीचर्स इस बाइक के अंदर में देखने को मिल जाएँगे।इसके अलावा रात्रि के दौरान बहेतर दिखाई दे उसके लिए LED सेटअप भी बाइक में दिया गया है।

Brakes, Suspension, and Tires

इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसके अंदर में UBS यानी की यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम को यूज़ किया गया है। जिसके फ्रंट साइड के अंदर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाई गई है। इसके अलावा ख़राब रास्तो पर चलने के लिए और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है। इसके अलावा टूटी हुई सड़को पर या कंकड़ वाली जगह पर पंचर जैसी समस्या न हो उसके लिए 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ फ्रंट में 110/70 – 17 और रियर में 130/70 – 17 की साइज वाले ट्यूबलेस टायर को लगाया गया है। जो हमे राइड के दौरान बहतर ग्रिप प्रदान करते है।

Dimensions & Warranty

वही बात की जाए बाइक के डायमेंशंस की तो इस बाइक की कुल लंबाई 2101 mm, चौड़ाई  780 mm, ऊँचाई 1260 mm और नीचे की तरफ़ में 200 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। जिसके व्हील बेस की बात करे तो दोनों टायर के बीच में 1433 mm का दिया है।इसके अलावा बैठने के लिए 810 mm की हाइट वाली आरामदायक सीट दी गई है। जिसमें बाइक के कुल वजन की बात करे तो यह 138 kg का होने वाला है, जिसे कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है।

वही Oben Electric की तरफ़ से इस बाइक को ख़रीद करने पर ग्राहक को बैटरी और मोटर के उपर में 3 साल या 50,000 km की वारंटी दी जाती है।

इसके अलावा कलर ऑप्शन की बात करे तो Oben Electric की तरफ़ से आपको पसंदगि के लिए कुल 4 कलर इसमें दिए गए है। जो कुछ इस प्रकार है,

  • इलेक्ट्रो अम्बर
  • सर्ज सियान
  • लूमिना ग्रीन
  • फोटोन वाइट

Price 

अब बात करे किंमत की तो इसके तीनो वैरिएंट की प्राइस आपको अलग अलग देखने को मिलने वाली है। जैसे की आप नीचे दिए गए टेबल के मध्यम से बड़ी आसानी से समज सकते हो।

वैरिएंटबैटरी कैपेसिटीप्राइस
Oben Rorr EZ 2.6 kWh2.6 kWh₹89,999
Oben Rorr EZ 3.4 kWh3.4 kWh₹99,999
Oben Rorr EZ 4.4 kWh4.4 kWh₹1,09,999

Read Also :

दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई Jawa 42 FJ, जानिए बाइक की किंमत के बारे में

BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार हुई लौन्च दमदार परफॉरमेंस और बहेतरीन फीचर्स के साथ, जानिए किंमत की पूरी जानकारी

Husqvarna Svartpilen 401 को ले जाए सिर्फ़ 9724 रुपए की आसान EMI किस्त पर, जानिए पूरी जानकारी

लॉन्च हुई Kia EV9 Electric Car दमदार परफॉरमेंस के साथ में, जानिए फीचर्स और किंमत की पूरी जानकारी

Leave a Comment