दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई Jawa 42 FJ, जानिए बाइक की किंमत के बारे में

Written by Ashish Pandey

Published on:

Jawa 42 FJ बाइक अपने शानदार ग्राफ़िक्स डिज़ाइन, पावरफुल इंजन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स की वजह से काफ़ी ज़्यादा पसंद की जा रही है। इस बाइक को Jawa Motorcycle की तरफ़ से भारत के अंदर में 3 सितंबर 2024 के दिन लांच किया गया है। तो आज का यह लेख आपके लिए ख़ास होने वाला है क्यूंकि हम विस्तार से जानेंगे की इस बाइक के अंदर आपको कौनसे ऐसे खाश फीचर्स और परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है और साथ ही इसकी ऑन रोड किंमत क्या होगी ? 

Power & Performance

इस Jawa 42 FJ के अंदर में हमे सिंगल सिलिंडर 334 सीसी का Alpha 2 इंजन देखने को मिल जाता है। जिसको ठंडा रखने के लिए लिक्विड-कूल्ड कूलिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह इंजन हमे राइड के दौरान 29.1 PS की पावर और 29.62 Nm का टॉर्क जनरेट करके देता है, जिससे बाइक तेज रफ्तार से चल सके।तो वही हम बात करे टॉप स्पीड कि तो यह बाइक 130 kmph की रफ्तार के साथ चलने में सक्षम है। इसके अलावा हमे 6-स्पीड गियर बॉक्स और ARAI सर्टिफाइड 30-34 km प्रति लीटर की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। 

वही हम बात करे राइडिंग रेंज की तो इस Jawa 42 FJ के अंदर में आपको 12 लीटर की कैपेसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसको एक बार फुल टैंक करने पर हमे 320 km की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है।

Brake, Suspensions & Dimensions

Jawa 42 FJ के ब्रेकिंग सिस्टम और सुरक्षा की बात करे तो इसके अंदर में हमे ड्यूल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ में फ्रंट के अंदर में 320mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm की डिस्क ब्रेक मिल जाती है। जिसके अंदर ख़राब रास्तो पर चलाने के लिए ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट में 320 mm की साइज वाला टायर और रियर में 240 mm का टायर जोड़ा गया है।

इसके अलावा स्मूथ राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक ऐब्सोर्बर्स सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे बाइक को आसानी से बिना रुकावट के ख़राब रास्तो पर चलाया जा सके। इसके अलावा बाइक को मजबूती देने के लिए डबल क्रैडल स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।

अब बात करे Jawa 42 FJ के डायमेंशन की तो ऊबड़ खाबड़ रास्तो पर चलते समय कोई समस्या न हो उसके लिए नीचे की तरफ़ में आपको 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जिसमें बाइक की स्थिरता बहेतर बनी रहे उसके लिए इसमें 1440 mm का व्हीलबेस भी मिल जाएगा। इसमें दिया गया 800 mm का सैडल हाइट हर तरह के राइडर्स के लिए चलाने में उपयोगी बनाता है। जिसमे बाइक के वजन की बात करे तो इसका कुल वजन 184 किलोग्राम होने वाला है।

Features

Jawa 42 FJ के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले दी गई है। जिसके अंदर में डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज और डिजिटल ट्रिप मीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। जो आपको राइड की हर जानकारी को दिखाते है।इसके अलावा मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, हजार्ड लाइट और पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फ़ुटरेस्ट जैसे अन्य फीचर्स इस बाइक में दिए गए है।

इसके अलावा रात्रि के दौरान चलते समय बहतर विजिबिलिटी हो उसके लिए LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न सिग्नल लाइट इसे और भी ज़्यादा स्टाइलिश और सुरक्षित बनाते है।

वही हम बात करे कलर ऑप्शन की तो इसके अंदर आपको Jawa Motorcycle की तरफ़ से पसंदगी के लिए कुल 5 कलर मिल जाते है। जैसे की,

  • ऑरोरा ग्रीन मैट
  • कॉस्मो ब्लू मैट
  • मिस्टिक कॉपर
  • डीप ब्लैक मैट रेड
  • डीप ब्लैक मैट ब्लैक

वही ग्राहक को ख़रीद करने पर कंपनी की तरफ़ से 2 साल या 24000 km की स्टैंडर वारंटी मिल जाती है। जिससे बाइक के अंदर कोई भी तकनीकी समस्या आए तो उसको सोल्व करके दिया जाएगा।इसके अलावा सर्विस शेड्यूलिंग की बात करे तो कुछ इस प्रकार होने वाली है,

Service ScheduleIn Kilometer (km)
पहली सर्विस1000 किमी
दूसरी सर्विस6000 किमी
तीसरी सर्विस12000 किमी
चौथी सर्विस18000 किमी

Jawa 42 FJ Price

हम इस बाइक के किंमत की बात करे तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम किंमत ₹1,99,142 होने वाली है। जिसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम किंमत ₹2,20,748 रुपए होने वाली है। अगर आप एक साथ इतनी रक़म नहीं दे सकते तो इसमें आपको EMI का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे बाइक को बड़ी आसानी से ख़रीदा जा सके।

अगर आप इस बाइक को ऑनलाइन बुक करवाना चाहते है तो इसे Jawa Motorcycle की ऑफिसियल वेबसाइट से सिर्फ़ ₹5000 रुपए में बुक करवा सकते हो या फिर निसुल्क रूप से टेस्ट राइड को भी बुक करवा सकते हो।

Read Also :

Husqvarna Svartpilen 401 को ले जाए सिर्फ़ 9724 रुपए की आसान EMI किस्त पर, जानिए पूरी जानकारी

570 Km रेंज और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N125 – जानिए कीमत, परफॉर्मेंस और फीचर्स

लॉन्च हुई 186 km की टॉप स्पीड के साथ Kawasaki Vulcan S, जानिए फीचर्स और क्या होगी किंमत ?

BYD eMax 7 इलेक्ट्रिक कार हुई लौन्च दमदार परफॉरमेंस और बहेतरीन फीचर्स के साथ, जानिए किंमत की पूरी जानकारी

Leave a Comment