By Ankit 17 September 2024
इंजन और पावर
इस Thar Roxx के अंदर आता है 2184 सीसी का 4 सिलिन्डर इनलाइन दमदार इंजन जोह की 150 bhp की पावर और 330 nm का टोर्क जनरेट करता है।
फ्यूल कपैसिटी
इस कार के अंदर लंबी दूरी के लिए 57 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टंक मिल जाएगा। और वही हमे राइड के दौरान 15.2 kmpl का माइलिज देने मे सक्षम है।
फीचर्स
फीचर्स के लिए आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले देखने को मिलेगी। जिसमे GPS नेवीगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Wireless चार्जर और वॉयस कमांड जैसे अन्य फीचर देखने को मिलेंगे।
सैफ्टी फीचर्स
वही आपको सुरक्षा के लिए फ्रन्ट मे वेनटिलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर के अंदर मे डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी, जोह की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
कलर ऑप्शन
ग्राहक को पसंदगी के लिए Tango Red, Stealth Black, Deep Forest, Nebula Blue, Burnt Sienna, Everest white और Battleship Grey जैसे 9 कलर मिल जाएंगे।
किंमत
इस Thar Roxx के अंदर आपको बेस वेरीअन्ट 12.99 लाख मे मिलेगा और टॉप मॉडल 20.49 लाख के अंदर देखने को मिल जाएगा।