Bajaj Pulsar N125 : बजाज कंपनी ने अभी कुछ समय पहेले 21 ऑक्टोंबर 2024 के दिन भारत के बजारो में अपनी नई बाइक Pulsar N125 को लांच किया है।जिसके अंदर आपको लंबी रेंज और दमदार इंजन के साथ साथ में आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। तो आज के इस लेख के अंदर हम बात करेंगे इस बाइक के परफॉरमेंस और किंमत के बारे में।
Bajaj Pulsar N125 Engine Displacement, Top Speed & Mileage
Bajaj Pulsar N125 Bike के अंदर मैं आपको 124 पॉइंट 58 सीसी का दमदार एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। जो हमें राइट के दौरान 8500 आरपीएम के ऊपर 12 ps की पावर और 6000 आरपीएम के ऊपर 11 nm का टॉर्क जनरेट करके देता है। वही इस बाइक के अंदर आपको लंबी राइट के लिए 9.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। जो की हमें 570 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करता है और यह बाइक ARAI सर्टिफाइड 60 किलोमीटर प्रति लीटर के शानदार माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा हमें 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिल जाती है।
Pulsar N125 Brake, Dimension & Suspension System
इस Bajaj Pulsar N125 के सेफ्टी की बात करें तो हमें 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ में ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते हैं। जो की खराब रास्तोंपर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट में 240 एमएम की डिस्क ब्रेक और रियर साइड में 130 एमएम की ड्रम ब्रेक कॉ लगाया गया है। और वही स्मूथ रीडिंग एक्सपीरियंस के लिए फ्रंट में 125 म टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में 125 mm ट्रैवल वाला मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है।
वही बाइक के डिजाइन इसको और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है । जिसमें खराब रास्तों पर चलने के लिए 198 म का बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। और साथ ही बाइक के दोनों टायरों के बीच में 1295 म का व्हीलबेस दिया गया है, जो की राइडर की स्थिरता को बढ़ाता है। इसकी अलावा बैठने के लिए राइडर को 795 mm की ऊँचाई वाली आरामदायक सीट मिल जाती है और इस साथ ही बाइक का कुल वजन 125 kg होने वाला है।जिसकी वजह से बाइक को कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है।

Bajaj Pulsar N125 Bike Advance Features
अब बात करें फीचर्सकी तो इसके अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिल जाता है जिसके अंदर आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ,डिजिटल फ्यूल गैज और डिजिटल ट्रिपमीटर मिल जाता है। और इतना ही नहीं आपको इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाती है।
जिसमें इसके भी ब्लूटूथ वेरिएंट के अंदर आपको App सपोर्ट, ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्ट जनरेटर) और हजार्ड लाइट, स्टैंड अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट और पीछे बैठे पैसेंजर को लंबी यात्रा के दौरान बैठने में कोई समस्या न हो उसके लिए पिलियन फ़ुटरेस्ट भी दिया गया है। इसके अलावा आपको बहुत सारे अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर देखने को मिल जाते है। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप Bajaj Auto की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हो।
बजाज पल्सर N125 कलर ऑप्शन & ऑन रोड किंमत
Bajaj Pulsar N125 के किंमत की बात करे तो इसके अंदर में आपको 2 अलग-अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है। जिसके डिस्क वैरिएंट की किंमत एक्स शोरूम किंमत ₹ 94,707 रुपए देखने को मिलने वाली है। और वही इसके Disc Bluetooth वैरिएंट की एक्स शोरूम किंमत ₹ 98,707 रुपए देखने को मिल जाएगी। वही अगर आप एक साथ पैसे नहीं दे सकते तो इस Bajaj Pulsar N125 को EMI के माध्यम से ख़रीद सकते हो।
इसके अलावा बात करे कलर ऑप्शन की तो इस बाइक में आपको कुल 7 अलग अलग कलर मिल जाते है, जो इस बाइक को और ज़्यादा शानदार बनाते है। जैसे की,
- पर्ल मेटैलिक व्हाइट
- एबोनी ब्लैक
- कॉकटेल वाइन रेड
- कैरेबियन ब्लू
- प्युटर ग्रे/सिट्रस रश
- एबोनी ब्लैक/पर्पल फ्यूरी
- एबोनी ब्लैक/कॉकटेल वाइन रेड
FAQ’s
क्या Bajaj की Pulsar N125 लंबी रेंज दे सकती है?
जी हाँ, यह बाइक आपको 570 km की लंबी रेंज दे सकती है क्यूंकि इसके अंदर 9.7 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक लगाया गया है।
Pulsar N125 की टॉप स्पीड और माइलेज क्या है?
इसके अंदर आपको 100 km/h की टॉप स्पीड और 60 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाएगी।
Bajaj Pulsar N125 की क्या किंमत है?
इसके अंदर आपको 2 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाएँगे, जिसके बेस मॉडल की एक्स शोरूम किंमत ₹ 94,707 रुपए और टॉप मॉडल की किंमत ₹ 98,707 रुपए होने वाली है।
Read Also :
लॉन्च हुई 186 km की टॉप स्पीड के साथ Kawasaki Vulcan S, जानिए फीचर्स और क्या होगी किंमत ?
लॉन्च हुई आधुनिक फीचर्स वाली Volvo EX40 इलेक्ट्रिक कार, जानिए फीचर्स और किंमत के बारे में
लॉन्च हुइ Triumph Speed 400 बाइक मिलेगी दमदार परफॉरमेंस, जानिए किंमत
Royal Enfield Hunter 350 Bike: जानिए लंबी राइड्स के लिए क्यों है Perfect और क्या है किंमत