Revolt RV 400 Electric Bike एक बार में चलती है 150 km, जानिए शानदार फीचर्स के बारे में

Written by Ashish Pandey

Published on:

Revolt RV 400 Electric Bike : आज के इस युग के अंदर काफ़ी ज़्यादा लोग महँगाई से परेशान है तो वही दूसरी तरफ़ पेट्रोल और डीज़ल के दाम काफ़ी तेजी से बढ़ते ही जा रहे है। इस वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के अंदर माँग काफ़ी तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच भारत की निर्माता कंपनी Revolt Motors ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV 400 को बजारो में लॉन्च किया है। 

आज के इस लेख के अंदर हम इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सम्पूर्ण विस्तार से जानेंगे की इसके अंदर आपको कौनसे ख़ास फीचर्स देखने को मिलेंगे और साथ ही इसकी रेंज, टॉप स्पीड और किंमत क्या होने वाली है ?

Revolt RV 400 Performance

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक 3 किलोवाट की मीड  ड्राइव मोटर के साथ देखने को मिलने वाली है। जिसके साथ में 3.24 kwh की बैटरी को जोड़ा गया है, बात करे बैटरी के चार्जिंग टाइम की तो यह सिर्फ़ 4.5 घंटे में 0-100% तक फुल चार्ज हो जाती है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है, जिसकी मदद से सिर्फ 3 घंटे के अंदर 80% तक चार्ज हो जाती है।

वही यह बैटरी सिंगल चार्ज के अंदर 150 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करने में मददगार रहती है। वहीं इसकी पावरफुल मोटर राइट के दौरान 85 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार प्रदान करती है और साथ ही आपको Eco, Normal और Sport जैसे तीन अलग-अलग रीडिंग मोड देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा बाइक को आप पानी में या बारिश के अंदर बड़ी आसानी से चला सकते हैं क्योंकि यह ip67 रेटिंग वाली वाटरप्रूफ बैटरी होने वाली है।

Braking System & Suspensions

इसके अलावा इस रिवॉल्ट RV 400 बाइक के सेफ्टी की बात करें तो रिवॉल्ट मोटर्स की तरफ से आपको इस बाइक के अंदर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) देखने को मिल जाएगा, जो की शानदार ब्रेकिंग प्रदान करता है। उसी के साथआपको फ्रंट और रियर के अंदर 240 एमएम की डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाती है, जो कि हर कठिन परिस्थिति में आपको गिरने से बचाएगी। 

वही इस बाइक के अंदर आपको उबड़-खाबड़ रास्तो पर चलते समय बहेतर स्थिरता मिले उसके लिए आपको 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ में अटैक किए गए ट्यूबलेस टायर मिल जाते हैं, जो आपको राइड के दौरान बेहतर ग्रिप प्रदान करते हैं। केवल इतना ही नहीं आपको आरामदायक सवारी के लिए फ्रंट के अंदर अपसाइड डाउन फॉक्स सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा और वही पीछे की तरफ में एडजेस्टेबल मोनोसोक सस्पेंशन देखने को मिलने वाला है। जो आपको स्मूथ राइडिंग का एक्सपीरियंस देते हैं। 

Dimension & Warranty

इस बाइक का डिजाइन स्टाइलिश होने के साथ-साथ मजबूत भी है, क्योंकि इस बाइक के अंदर बहुत ही हल्की सिंगल क्रैडल फ्रेम को यूज़ किया गया है। इसके अलावा बाइक को कोई भी आसानी से चला सकता है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 108 किलोग्राम है। और इस बाइक को स्टाइलिश लुक देने के लिए इसकी लंबाई 2156 mm, चौड़ाई 813 mm और बाइक की कुल ऊंचाई 1112 mm की देखने को मिलने वाली है। इसके सिवाय लंबी यात्रा के दौरान बैठने के लिए 814 mm की ऊँचाई वाली आरामदायक सीट मिल जाती है, जो आपको सफर के दौरान थकान से राहत दिलाती है। 

वही इस बाइक के दोनों टायरों के बीच में आपको 1350 mm का व्हीलबेस मिल जाता है। जहां खराब सड़कों पर चलने के लिए और बम्प या खड्डों में समस्या न हो उसके लिए नीचे की तरफ़ में बड़ा सा 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा।

इस बाइक के अंदर रिवॉल्ट मोटर्स की तरफ से ग्राहक को बैटरी के ऊपर 3.25 साल की या 40000 किलोमीटर की वारंटी दी जाती है। वही मिड ड्राइव मोटर के ऊपर 5 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी देखने को मिल जाएगी।

Revolt RV 400 Features

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको रिवोल्ट मोटर्स की तरफ़ से फीचर्स के तौर पर फ्रंट में एक टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जिसके अंदर आपको मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, कीलेस इग्निशन डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, कॉल / एसएमएस अलर्ट , आर्टिफीसियल साउंड, डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

इसके अलावा Geo फेंसिंग, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, राइडिंग मॉड स्विच, रिवर्स मॉड, स्टार्ट और स्टॉप बटन, स्मार्ट रिमोट कंट्रोल, मायरिवोल्ट ऐप और पीछे बैठे पैसेंजर के लिए फ़ुटरेस्ट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको देखने को मिल जाएँगे।

इसके अलावा ग्राहक को अपनी पसंदगी के लिए अलग अलग 6 कलर ऑप्शन मिल जाएँगे, जो की इस बाइक को और भी ज़्यादा आकर्षित बनाते है। जैसे की,

  • एक्लिप्स रेड
  • कॉस्मिक ब्लैक 
  • मिस्ट ग्रे
  • लाइटनिंग येलो 
  • स्टेल्थ ब्लैक 
  • इंडिया ब्लू

Revolt RV 400 Bike Price

वही हम बात करे इस इलेक्ट्रिक बाइक के किंमत की तो इसके अंदर आपको 2 अलग अलग वैरिएंट देखने को मिलने वाले है। जिसमे RV 400 BRZ वैरिएंट की ऑन रोड किंमत आपको ₹1,48,140 रुपए देखने को मिलने वाली है, और वही RV 400 Premium की ऑन रोड किंमत करीब ₹1,65,908 रुपए देखने को मिलने वाली है। अगर आप इस बाइक को EMI प्लान के माध्यम से लेना चाहते है तो इसकी सुविधा भी मिल जाएगी।

अगर आप इस बाइक की टेस्ट राइड लेना चाहते हो तो Revolt Motors की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम निशुल्क बुक करवा सकते हो।

Read Also : लॉन्च हुई BYD Seal इलेक्ट्रिक कार 580 km की लंबी रेंज के साथ, जानिए खास फीचर्स और किंमत के बारे में

Leave a Comment