लॉन्च हुई TVS Ntorq 125 मिलेगी 234.9 km की रेंज, जानिए किफायती किंमत

By Ankit 21 September 2024

Engine & Top speed

Ntork स्कूटर के अंदर आता है 124.8 सीसी का पोएरफुल इंजन जोह की राइड के दौरान 95 kmph की टॉप स्पीड देता है।

Range

इस स्कूटर के अंदर आपको राइड के दौरान 40.5 kmpl की शानदार माइलिज और 234.9 km तक यह एक बार मे बड़ी आसानी से चल सकती है।

Fuel Capacity

इस स्कूटर के अंदर मे आपको 5.8 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाएगा, जिसमे 1 लीटर की रिजर्व फ्यूल कपैसिटी भी मिल जाती है। 

Braking System

वही सैफ्टी के लिए हमे सिंक्रनाइज़ ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रन्ट मे 220 mm की डिस्क ब्रेक और रियर मे 130 mm की ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएगी।

Dimension

इसके अलावा बेठने के लिए 770 mm की ऊंचाई वाली आरामदायक सीट मिल जाती है और स्कूटर का कुल वजन 118 kg होने वाला है। 

Features

वही इसके अंदर GPS & नेवीगेशन, USB चार्जिंग पोर्ट , मोबाईल फोन कनेक्टिविटी, लास्ट Parked लोकैशन असिस्ट और Call/SMS अलर्ट जैसे अन्य फीचर मिल जाते है।

Price

इस स्कूटर के कुल 5 वेरीअन्ट देखने को मिलेंगे, जिसके बेस वेरीअन्ट की किंमत ₹ 94,174 रुपए और टॉप मॉडल की ₹ 1,09,746 रुपए होने वाली है।

More about Bajaj Platina

70 की माइलिज के साथ लॉन्च हुआ Bajaj Platina 110, जानिए किफायती किमत