Srivaru Prana 2.0 यहप्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पॉट बाइक जिसे Srivaru मोटर ने डिजाइन किया है और यह बाइक अपनी हाई क्लास परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड की वजह से जाना जाता है। यह बाइक पर्यावरण अनुकूलित होने वाली है क्योंकि यह 100% इलेक्ट्रिक है और इसे चलाने में पेट्रोल वाले बाइक के मुकाबले खर्च भी कम आएगा और आपकी आमदनी के अंदर भी बचत होगी। इसके अंदर आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स देखने को मिलेंगे।
तो आज के इस लेख के अंदर हम विस्तार से जानेंगे की Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक मे आपको एसे कौन से फीचर मिलते हैं ? इसकी परफॉर्मेंस और कीमत क्या होने वाली है ?
Srivaru Prana 2.0 Performance
इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट बाइक के अंदर ब्रशलैस डीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की राइड के दौरान 10 kw की पिक पावर और 38 nm का टॉर्क जनरेट करके देती है। इसके साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक हमें 123 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार की टॉप स्पीड प्रदान करती है और सिर्फ चार सेकेंड के अंदर जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार पकड़ लेती है। हालांकि आपको दोनों वेरिएंट के अंदर मोटर और टॉपस्पीड एक जैसी ही देखने को मिलने वाली है।
वही बैटरी की बात करें तो इसके Grand वेरिएंट में 5 kwh बैटरी मोटर के साथ जोड़ी गई है, जो की राइड के दौरान सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने में सक्षम है और बात करें Elite वेरिएंट की तो इसके अंदर 8.44 kwh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो हमें सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। यह बैटरी वाटर एंड डस्ट प्रूफ होगी क्यूंकी यह आती है IP67 की रेटिंग के साथ में। इसके अलावा राइड के दौरान बाइक ज्यादा गरम ना हो उसके लिए एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।
इन दोनों वेरिएंट के अंदर आपको कुल चार रीडिंग मोड देखने को मिलेंगे। जहां प्रैक्टिस मॉड के अंदर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिलेगी। वहीं ड्राइव मोड में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार, सपोर्ट मोड़ के अंदर 123 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और रिवर्स मोड़ के अंदर 5 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार देखने को मिलने वाली है।
इसके अलावा चार्जिंग की बात करें तो Grand वेरिएंट की बैटरी 4 घंटे 40 मिनट के अंदर फुल चार्ज होती है और Elite वेरिएंट की बैटरी 7 घंटे 30 मिनट के अंदर फुल चार्ज हो जाती है। और इन दोनों वेरिएंट में रबर कैप के साथ पांच पीन वाला वाटरप्रूफ चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा और साथ ही 230V का AC चार्जर मिल जाता है।
Brake & Suspension
इस इलेक्ट्रिक Srivaru Prana 2.0 बाइक के अंदर कंफर्ट और आरामदायक सवारी के लिए फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और पीछे की साइड में मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जो कि आपकी सवारी को और भी ज्यादा रोमांचक बनाएंगे। वही बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा। जिसके फ्रंट साइड में 275 mm वाली डिस्क ब्रेक लगाई गई है और रियर साइड में 220 mm की डिस्क ब्रेक दी है।

इसके अलावा खराब रास्तों पर या कंकड़ वाली जगह पर चलने के लिए फ्रंट के अंदर 431.8 mm के एलॉय व्हील के साथ 110/70-17 साइज का ट्यूबलेस टायरजोड़ा गया है। और पीछे की साइड में 431.8 mm के अलॉइ व्हील के साथ 140/70-17 साइज का टायर अटैक किया हुआ देखने को मिलेगा। इस Srivaru Prana 2.0 इलेक्ट्रिक बाइक को मजबूती देने के लिए इसमें डबल क्रैडल स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि दोनों वेरिएंट के अंदर ब्रेक और सस्पेन्शन में कुछ भी चेंजेस देखने को नहीं मिलने वाला है।
वही हम डाइमेंशन की बात करें तो इसके दोनों वेरिएंट के अंदर वजन और सीट की ऊंचाई के अंदर थोड़ा बहुत डिफरेंस देखने को मिलने वाला है। जो कि कुछ इस प्रकार हैं,
| Dimension | Grand Variant | Elite Variant |
|---|---|---|
| Wheel Base | 1415 mm | 1415 mm |
| Seat height | 770 mm | 772 mm |
| Kerb Weight | 157.3 Kg | 181 Kg |
| Ground Clearance | 150 mm | 150 mm |
Srivaru Prana 2.0 Features
इस बाइक के अंदर मे आपको 4.3 इंच की TFT LCD डिस्पले देखने को मिल जाती है, जिसमे आपको बैटरी लेवल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाईल डिवाइस कनेक्टिविटी बड़ी आसानी से कर सकते हो। और वही इसमे RTOS के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। और साथ ही यह Wifi के साथ भी कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा आपको बहुत सारे इस बाइक के अंदर अन्य आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है।
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्पॉट बाइक को खरीदते हो तो इसके अंदर कंपनी की तरफ से ग्राहक को 1 साल और 30000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी देखने को मिल जाती है। जिसमें बैटरी के ऊपर 3 साल और 45000 किलोमीटर की लिमिटेड वारंटी देखने को मिलेगी। और एक्सटेंड वारंटी 5 साल और 60000 किलोमीटर की देखने को मिलेगी।
वही इस Srivaru Prana 2.0 के अंदर ग्राहक को पसंदगी के लिए 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। जैसे की ब्लैक, रेड, ब्लू और मैरून कलर देखने को मिलते हैं।
Srivaru Prana 2.0 Price
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि इस बाइक के अंदर आपको दो अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलने वाले है। जिसमे Grand वेरिएंट की ऑन रोड रोड कीमत 2,61,756 रुपए होने वाली है और Elite वेरिएंट की ऑन रोड कीमत इंश्योरेंस के साथ 327912 रुपए देखने को मिलेगी। अगर आप एक साथ इतनी राशि देने में असमर्थ है तो इसको आप आसान EMI किस्तों पर भी ले सकते हो।
Read Also : लॉन्च हुइ Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती किमत और फीचर्स