Revolt RV1 Plus लॉन्च हुइ किफायती किमत और हाई परफॉरमेंस के साथ मे, जानिए किमत

Written by Ashish Pandey

Published on:

Revolt RV1 Plus यह एक एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे भारत के अंदर 17 सितंबर 2024 के दिन रीवोल्ट मोटर्स द्वारा लॉन्च किया गया है। रीवोल्ट कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी प्रसिद्ध है और यह बाइक अपने हाई परफॉरमेंस और लंबी दूरी के लिए भी जाना जाता है। हालांकि आज के समय के अंदर महेंगाई की वजह से पेट्रोल और डीजल की जगह लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे है। तो उसी बीच रीवोल्ट मोटर्स ने अपना योगदान दिया और RV1 प्लस को मार्केट मे उतारा है। 

वही यह बाइक 100% पर्यावरण के लिए सुरक्षित है क्यूंकी यह इलेक्ट्रिक बाइक है और इसको चलाने के लिए इतना खर्च भी नहीं आता है। और इसके अंदर आपको 2 राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है जोह अपने अलग अलग प्रदशन देते है। 

तो आज के इस लेख के अंदर हम Revolt RV1 Plus इलेक्ट्रिक बाइक के बारे मे हम विस्तार से जानेंगे की इसके अंदर क्या परफॉरमेंस माइलिज, इसके फीचर्स और किमत क्या होने वाली है।

Revolt RV1 Plus Performance

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर मे आपको मिड ड्राइव की 2.8 kw की पावर प्रडूस करने वाली मोटर देखने को मिल जाती है। जिसके साथ मे 3.24 kwh की Lithium-Ion वाली बैटरी इस्तेमाल की गई है। जोह की सिर्फ 3 घंटे 30 मिनट के अंदर मे 0 से लेकर 80% तक मे फूल चार्ज हो जाती है। इसके अलावा आप इस बाइक को पानी मे या बारिश मे भी बड़ी आसानी से चला सकते हो क्यूंकी यह बैटरी IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ मे आती है।

वही राइड के दौरान यह हमे 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। और इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर मे हम लोगों को 3 अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है। जब आप लंबी दूरी की यात्रा करते है तब Eco मोड के अंदर मे 160 किलोमीटर की शानदार रेंज, नॉर्मल मोड के अंदर मे 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड के अंदर मे 80 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाती है। 

Brake & Suspension

इसके अंदर सुरक्षा और आरामदायक सवारी के लिए Revolt ने कोम्बि ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। जिसके फ्रन्ट और रियर दोनों साइड मे 240 mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है, जिसकी वजह से आप कठिनाई भरे रास्तों पर बड़ी आसानी से बाइक को रोक सकते है। और वही आरामदायक सवारी और खराब सड़कों पर जटके महेशुश न हो उसके लिए फ्रन्ट मे टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेन्शन और रियर साइड मे एडज़्सटेबल मोनोशॉक सस्पेन्शन दिया गया है।

वही कंकड़ वाली जगह पर या गड्डो से भरी सड़कों पर चलने के लिए अलॉइ व्हील के साथ अटैच किए ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते है। जिसके फ्रन्ट मे 90/80 – 17 और रियर मे 110/80 – 17 की साइज़ का टायर देखने को मिलेंगे।

इस बाइक को कोई भी बड़े आराम से चला सकता है क्यूंकी इस Revolt RV1 Plus का वजन सिर्फ 110 kg है। वही बम्प और खड्डों से बचाने के लिए नीचे की तरफ मे 180 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाती है। इसके अलावा सैडल हाइट 790 mm की और बाइक को आसानी से मोड सके उसके लिए दोनों टायर के बीच मे 1350 mm का व्हीलबेस भी दिया हुआ है। और वही आप अगर लंबी यात्रा कर रहे है या रोज के कामों के लिए इस बाइक से  250 kg जितना सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है।

Revolt RV1 Plus Electric Bike

वही ग्राहक को इस बाइक की खरीद करने पर बैटरी के ऊपर मे 5 साल या 75,000 किलोमीटर की वॉरन्टी मिल जाती है और चार्जर के ऊपर मे 2 साल की वॉरन्टी देखने को मिल जाती है। और इस बाइक के सर्विस की बात करे तो आपको खरीद करने के बाद 1000 किलोमीटर पर या 1 मन्थ के बाद पहेली सर्विस करवानी है और हर 6 महीने मे या फिर 6000 किलोमीटर चलने पर रेगुलर सर्विस करवानी रहेगी। जिससे बाइक की परफॉरमेंस कायम अछि बनी रहेगी। 

Revolt RV1 Plus Features

इस Revolt के इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर मे आपको राइड के दौरान टॉप स्पीड, तय् की गई दूरी को और बैटरी के स्टैटस को देखने के लिए 6 इंच की एलसीडी डिस्पले मिल जाती है और वही डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ओड़ोमीटर देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस बाइक मे रीवर्स मोड भी दिया गया है। वही राइडिंग मोड, लो बैटरी इंडीकेटर और पीछे बेठे पैसेंजर के लिए फूटरेस्ट जैसे बहुत सारे अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर आपको देखने को मिलने वाले है। 

वही Revolt की तरफ से अपने ग्राहक को पसंदगी के लिए इस बाइक मे कुल 4 अलग अलग कलर देखने को मिलने वाले है। जोह की इस बाइक को और भी ज्यादा आकर्षित करते है।

Revolt RV1 Plus Price

इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको कुल 2 वेरीअन्ट देखने को मिलते है। जिसमे स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट की ऑनरोड किमत ₹91,175 रुपए है और Revolt RV1 Plus वेरीअन्ट की ऑनरोड किमत ₹1,10,838 रुपए मिल जाती है। अगर आप एक साथ पैसे नहीं दे पाते तो इस बाइक के अंदर आपको EMI प्लान भी मिल जाता है। जिसमे आपको सिर्फ 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी रहेगी और हर महीने स्टैन्डर्ड वेरीअन्ट के लिए ₹2,916 रुपए और प्लस वेरीअन्ट के लिए ₹3,207 रुपए देने होंगे। और इस बाइक के अंदर आपको ब्याज दर 9.7% तक लगने वाला है और इसका कुल टाइम डुरैशन 36 महीनों का होगा जिसका आप सभी को ध्यान रखना है।

Read Also : दमदार फीचर्स वाली BMW R12 NineT हुइ लॉन्च, जानिए किमत के बारे मे

Leave a Comment