By Ankit 19 September 2024
Engine Capacity
सबसे ज्यादा माइलिज देने वाला Platina 110 आता है 115.45 सीसी के दमदार इंजन के साथ जोह की 8.48 bhp की पावर और 9.81 Nm का टोर्क प्रडूस करता है।
Mileage & Speed
इस बाइक के अंदर 70 kmpl का बहेतरीन माइलिज देखने को मिल जाता है और 90 km प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ टॉप स्पीड मिल जाती है।
Fuel Tank
साथ ही लंबी दूरी की यात्रा के लिए 11 लीटर की कपैसिटी वाला फ्यूल टैंक मिल जाता है, जोह की एक बार मे 770 km की लंबी रेंज देने मे सक्षम है।
Safety Features
सुरक्षा और सैफ्टी के लिए इसमे कोम्बि ब्रेक सिस्टम दिया गया है, जिसके फ्रन्ट मे 130 mm की ड्रम ब्रेक और रियर मे 110 mm की ड्रम ब्रेक मिल जाती है।
Kerb Weight
वही इस बाइक को यंग और ज्यादा उम्र के लोग भी बड़ी आसानी से चला सकते है क्यूंकी इसका कुल वजन 119 kg होने वाला है।
Price
इसमे ड्रम वेरीअन्ट की कीमत ₹ 68,997 रुपए और ABS की किमत ₹ 79,714 रुपए देखने को मिलने वाली है। जिसे आप आसान किस्तों पर भी ले सकते हो।