By Ankit 19 September 2024
Performance
हीरो का सबसे ज्यादा चाहने वाला बाइक Splendor Plus बाइक आता है 97.2 सीसी के इंजन के साथ मे जोह की राइड के दौरान 87 kmph की टॉप स्पीड देता है।
Mileage & Range
इस बाइक के अंदर मे 60 km प्रति लीटर का माइलिज और लंबी दूरी के लिए 588 km की रेंज देखने को मिल जाती है।
Cooling System
वही इंजन गरम न हो उसके लिए एयर कूल्ड सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। और फ्यूल डिलिवर करने के लिए फ्यूल इन्जेक्शन सिस्टम दिया गया है।
Dimensions
इस Splendor को कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है क्यूंकी इसका वजन सिर्फ 112 kg है और नीचे की तरफ मे 165 mm की ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाता है।
Features
इस बाइक के अंदर Xsens Advantage टेक्नॉलजी के साथ अड्वान्स फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Price
वही यह बाइक काफी किफायती किमत के अंदर आता है जिसे आप सिर्फ ₹ 74,155 रुपए मे ले सकते हो। इसके अलावा EMI प्लान भी देखने को मिल जाएगा।