150 km की रेंज के साथ लॉन्च हुई Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए फीचर्स

Written by Ashish Pandey

Published on:

Ather 450X एक शानदार स्पोर्ट लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जोह की अपने आधुनिक फीचर्स, स्मार्ट टेक्नॉलजी और बहेटरिंन पावर परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने उन लोगों के लिए बनाया है जोह पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं और उसके साथ ही एक स्टाइलिश लुक वाले स्कूटर का आनंद लेना चाहते थे। बात करे स्कूटर के वेरीअन्ट की तो यह आपको 2 अलग अलग बैटरी कपैसिटी के साथ देखने को मिल जाएगा। जोह आपको अलग अलग रेंज और परफॉरमेंस देगा। 

तो आज के इस लेख के अंदर हम जानेंगे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको क्या फीचर्स मिलेंगे और इसकी पावर परफॉरमेंस और किमत क्या होने वाली है ? यह हम विस्तार से जानेंगे। 

Ather 450X बैटरी & मोटर पॉवर परफॉरमेंस 

Ather 450X के अंदर मे आपको कुल 2 वेरीअन्ट देखने को मिल जाते है जिसकी बैटरी और राइडिंग रेंज थोड़ी बहुत अलग देखने को मिलने वाली है। जिसमे आपको अछि क्वालिटी वाली PMSM (Permanent Magnet Synchronous Motor) देखने को मिल जाती है। जोह हमे राइड के दौरान 6.4 kw की पावर और 26 nm का टोर्क जनरेट करके देने मे सक्षम है।

इसके अलावा इस मोटेर के साथ आपको 2.9 kwh की बैटरी मिल जाएगी। जोह की सिर्फ 8 घंटे 36 मिनट के अंदर मे 0 से लेकर 100% तक फूल चार्ज हो जाती है। और वही इसके अंदर आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा। यह बैटरी एक बार के सिंगल चार्ज के अंदर हमे 111 किलोमीटर की राइडिंग रैज प्रदान करती है और साथ ही 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार के साथ चलने मे भी सक्षम है। 

वही दूसरे वेरीअन्ट के अंदर मे आपको PMSM की मोटेर के साथ मे 3.7 kwh वाली पावरफूल बैटरी देखने को मिल जाएगी। जोह की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट के अंदर मे फूल चार्ज हो जाती है।

यह हमे सिंगल चार्ज के अंदर मे 150 किलोमीटर की लंबी यात्रा के लिए रेंज प्रदान करने मे सक्षम है। और साथ ही हमे दोनों वेरीअन्ट के अंदर इसकी टॉप स्पीड 90 km/h की ही देखने को मिलेगी। वही बात करे राइडिंग मोड की तो इसमे Eco, Ride, Sport, Warp और SmartEco जैसे कुल 5 अलग अलग मोड देखने को मिल जाएंगे, जोह की आपको अलग अलग स्पीड प्रदान करने वाले है।

सेफ्टी फीचर्स & टायर साइज (Brake, Suspension System)

इस Ather 450X के अंदर ड्राइवर की सैफ्टी को ध्यान मे रखते हुए इसमे आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे। जिसमे आगे की तरफ 200 mm की साइज़ की डिस्क ब्रेक और पीछे की साइड मे 190 mm की डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगी। जोह आपको तेज रफ्तार से चलने पर भी गिरने से बचा सकती है और बहेतर सुरक्षा प्रदान कर सकती है। उसी के साथ इसमे कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का इस्तेमाल किया है जोह आपको और अधिक सैफ्टी देती है। 

इसके अलावा स्मूथ और बहेतरीन एक्स्पीरीअन्स के लिए आपको इसमे फ्रन्ट मे टेलेस्कोपिक फोर्कस सस्पेन्शन और रियर मे मोनोशॉक सस्पेन्शन देखने को मिल जाएगा। जिसमे खराब रास्तों पर चलने के लिए अलॉइ व्हील के साथ 90/90 – 12 की साइज़ का फ्रन्ट मे टायर और पीछे की तरफ मे 100/80 – 12 की साइज़ का टायर देखने को मिल जाएगा।

Ather 450X डायमेंशंस & मैन्युफैक्चर वारंटी प्लान 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बड़ी आसानी से चला सकते हो क्यूंकी इसका वजन सिर्फ 108 किलोग्राम है। वही धूल मिट्टी मे या बम्प और खड्डों मे कोई समस्या न हो उसके लिए नीचे की तरफ मे 153 mm का ग्राउन्ड क्लीरन्स देखने को मिल जाएगा। और साथ ही लंबी दूरी के सफर मे बेठने के लिए आपको 780 mm की हाइट वाली सीट मिल जाएगी, जोह की एक राइडर के लिए आरामदायक सवारी साबित होती है। वही स्कूटर की मजबूती को बहेतर बनाने के लिए इसका चेसिस प्रिसिजन मशीनिंग से बना हुआ देखने को मिल जाएगा।

Ather 450X Electric Scooter

इस स्कूटर का लुक शानदार देखने को मिले इस लिए स्कूटर की कुल लंबाई 1891 mm, चौड़ाई 739 mm और स्कूटर की हाइट 1114 mm देखने को मिल जाती है। और उसी के साथ स्थिरता बनी रहे उसके लिए दोनों टायर के बीच मे 1296 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

अगर आप भी परफॉरमेंस और सैफ्टी फीचर्स देखकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते है तो इसके अंदर मे कंपनी की तरफ से आपको बैटरी के ऊपर मे 3 साल और 30,000 km की वॉरन्टी देखने को मिल जाएगी और मोटेर के उपर मे 3 साल की वॉरन्टी देखने को मिल जाती है।

Ather 450X स्मार्ट एडवांस Features

इस Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर मे आपको बहुत सारे अड्वान्स फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जोह इस स्कूटर को स्मार्ट बनाते है। इसमे आपको 7 इंच की साइज़ वाली TFT टचस्क्रीन डिस्पले देखने को मिल जाती है।

जिसमे आपको नेविगेशन, कॉल और SMS, रिजनेरेटिव ब्रेकिंग, सेंट्रल लोकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, हैज़र्ड वार्निंग इंडीकेटर, Geo फेन्सिंग, स्टैन्ड अलार्म, लो बैटरी इंडीकेटर, क्लाक, लाइव चार्जिंग स्टैटस, राइडिंग मोड स्विच, रीवर्स मोड, पार्किंग असिस्ट, पिल्यन फूटरेस्ट, फाइन्ड माइ स्कूटर, राइड स्टेट्स, पुश नेवीगेशन, इन्टर सिटी ट्रिप प्लैनर और सीट के नीच सामान रखने के लिए 22 लीटर की कपैसिटी के साथ बूट स्पेस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर मे आपको बहुत सारे अन्य आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है, जोह इस स्कूटर की प्रशंशा को और भी बढ़ाते है।

इसी के साथ Ather की तरफ से अपने ग्राहकों को पसंदगी के लिए कुल 6 अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। जोह कुछ इस प्रकार होने वाले है, 

  • Cosmic Black
  • Lunar Grey
  • Still White
  • Salt Green
  • True Red
  • Space Grey

Ather 450X की किंमत क्या है?

इस स्कूटर के किमत की बात करे तो यह आपको 2 वेरीअन्ट मे देखने को मिलेगी। जिसके 2.9 kwh वाले वेरीअन्ट की ऑन रोड किमत ₹ 1,51,095 रुपए देखने को मिलेगी और दूसरे वेरीअन्ट 3.7 kwh वाले की ऑन रोड किमत ₹ 1,65,646 रुपए देखने को मिल जाती है। जिसे आप चाहे तो EMI के माध्यम से भी खरीद सकते है।

FAQ’s

एथर 450X में बैटरी के ऊपर कितनी वारंटी मिलती है?

कंपनी की तरफ से आपको इसमें 3 साल या 30,000 km की बैटरी के ऊपर वारंटी मिल जाती है।

Ather 450X सिंगल चार्ज में कितनी रेंज देता है?

यह स्कूटर 2.9 kwh वाले वैरिएंट के साथ सिंगल चार्ज में 111 किलोमीटर की लंबी रेंज और 3.7 kwh वाले वैरिएंट के अंदर में 150 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है।

Ather 450X के अंदर कौनसे कौनसे एडवांस फीचर्स है?

इसमें आपको Call / SMS अलर्ट, फाइन्ड माइ स्कूटर, नेविगेशन और रिवर्स मॉड जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाएँगे।

Read Also :

Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई, जानिए

Bajaj Chetak 2903 TecPac देगा 123 किलोमीटर की शानदार रेंज, जानिए फीचर्स

लॉन्च हुइ Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किफायती किमत और फीचर्स

Ampere Nexus: 136 km की लंबी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए किंमत के बारे में

Leave a Comment