Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च हुई दमदार इंजन के साथ, जानिए किमत

By Ankit 18 September 2024

Performance

रॉयल एनफील्ड की तरफ से लॉन्च की गई Hunter 350 बाइक आती है पावरफूल इंजन के साथ जिसमे 349.34 cc का BS6 Phase2 इंजन इस्तेमाल किया गया है। 

Mileage & Range

इस स्टाइलिश बाइक मे 36 km प्रति लीटर की शानदार माइलिज और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

Fuel Capacity

लंबी दूरी के सफर के लिए इसमे 13 लीटर की कपैसिटी वाला स्टाइलिश फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, जोह की एक बार मे 455 km की रेंज देने मे सक्षम है।

Brake

सैफ्टी के लिए राइडर्स को सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रन्ट मे 300 mm की डिस्क ब्रेक और रियर मे 153 mm की ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाती है।

Dimension

इसके अलावा स्पोक व्हील के साथ आपको ट्यूब वाले टायर अटैच किए हुए मिलेंगे और इस बाइक का कुल वजन 177 kg होने वाला है।

वॉरन्टी & कलर  

खरीद करने पर हमे कंपनी की तरफ से 3 साल और 30000 km की वॉरन्टी मिल जाती है और साथ ही पसंदगी के लिए 10 कलर ऑप्शन मिल जाते है।

किंमत

यह बाइक कुल 3 डिफ्रन्ट वेरीअन्ट के साथ आता है। जिसके बेस मोडेल की किमत ₹ 1,82,702 रुपए और टॉप मॉडल की ₹ 2,11,182 होने वाली है।

More about Davidson X440

आखिर क्यू Harley Davidson X440 राइडर की पहेली पसंद बन गई, जानिए किमत